“बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या?” अजय राय का योगी सरकार पर बड़ा हमला

Published : Dec 20, 2025, 06:03 PM IST
ajay rai congress attack yogi government drug cough syrup case

सार

नशीले कफ सिरप मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। वाराणसी में प्रतीकात्मक बुलडोजर और सीटी बजाकर विरोध जताया। उन्होंने चयनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में नशीले कफ सिरप कांड को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने इस मामले में योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में प्रतीकात्मक विरोध के जरिए सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून का इस्तेमाल “चयनात्मक” तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, वहां सरकार खामोश नजर आ रही है।

प्रतीकात्मक बुलडोजर और सीटी के जरिए दर्ज कराया विरोध

शनिवार को वाराणसी के लहुराबीर स्थित कैंप कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान अजय राय ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। उन्होंने हाथ में प्रतीकात्मक बुलडोजर लिया और मुंह से सीटी बजाकर सरकार पर कटाक्ष किया।अजय राय ने कहा, “बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या? डबल इंजन की सरकार सीटी बजवाकर आवाज दबाने का काम कर रही है।”

यह भी पढ़ें: गांव की महिलाएं बना रहीं ऐसा प्रोडक्ट, जिसकी डिमांड विदेशों में मचाए हुए है धूम

‘बुलडोजर सिर्फ विपक्ष के लिए?’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार के बुलडोजर अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ विपक्ष और असहमति की आवाजों को दबाने के लिए ही है। उन्होंने पूछा कि अपराधियों और माफियाओं के सामने यही बुलडोजर बेबस क्यों हो जाता है। अजय राय का आरोप है कि सरकार असली दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय सवाल उठाने वालों को निशाना बना रही है।

अमिताभ ठाकुर की पेशी का जिक्र, पुलिस पर भी साधा निशाना

अजय राय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह नशीले कफ सिरप मामले में सवाल उठा रहे थे, तब उनकी पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सीटी बजाकर शोरगुल किया गया। उन्होंने इसे आवाज दबाने की कोशिश करार दिया और कहा कि लोकतंत्र में सवाल उठाने वालों के साथ ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

मुख्य आरोपी विदेश में, सरकार पर चुप्पी का आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि नशीले कफ सिरप कांड का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर सक्रिय है, जबकि केंद्र और राज्य सरकारें चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गोवा के लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकता है, तो फिर इस मामले के मुख्य आरोपी को विदेश से वापस क्यों नहीं लाया जा रहा है। अजय राय ने यह भी कहा कि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण सरकार को इस मामले में और अधिक संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

कांग्रेस की सरकार से पांच बड़ी मांगें

प्रेसवार्ता के दौरान अजय राय ने सरकार के सामने कई मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि नशीले कफ सिरप मामले के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इस घोटाले से जुड़े सभी संदिग्धों के बैंक खातों की गहन जांच हो। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को विदेश से भारत लाकर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अवैध कमाई से बनी संपत्तियों और कोठियों पर बुलडोजर कार्रवाई हो।

सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान

अजय राय ने कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष है तो कानून सबके लिए समान होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी इस कथित जनविरोधी और माफिया-समर्थक रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने यह भी मांग की कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए और सरकार इस पूरे मामले में निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें: माघ मेले में उमड़ेगी लाखों की भीड़, गंगा घाटों पर नाविक समाज का मास्टर प्लान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कोडीन भैया का चौकाने वाला सच! अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा
माघ मेले में उमड़ेगी लाखों की भीड़, गंगा घाटों पर नाविक समाज का मास्टर प्लान