आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: खारिज हुई समर सिंह की जमानत याचिका, 10 अप्रैल को पुलिस करेगी यह अनुरोध

Published : Apr 09, 2023, 11:02 AM IST
samar singh

सार

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी समर सिंह से पूछताछ की जा रही है। इस बीच पुलिस 10 अप्रैल को 72 घंटे की रिमांड के लिए फिर से अनुरोध करेगी। समर की कॉल डिटेल को खंगालने के साथ ही डेटा रिकवर करने का काम भी जारी है।

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को सुसाइड के लिए उकसाने वाले आरोपी गायक समर सिंह को शनिवार की शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट तृप्ति सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पहले पुलिस ने समर सिंह को 72 घंटे की कस्टडी रिमांड पर देने के लिए अनुरोध किया था। अदालत ने संबंधित कोर्ट के समक्ष 10 अफ्रैल को प्रार्थना पत्र पेश करने के लिए सारनाथ थाने को कहा है। इसके साथ ही समर सिंह की ओर से पेश की गई जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है।

फंदे के सहारे लटकता मिला था आकांक्षा का शव

गौरतलब है कि सारनाथ के एक होटल के कमरे में 26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था। वह भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आई थीं। होटल के कमरे में शव मिलने के बाद 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने तहरीर देकर समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मधु दुबे ने आजमगढ़ के मेंहनगर निवासी समर सिंह और उसके दोस्त बिलरियागांज के गद्दोपुर निवासी संजय सिंह पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। हालांकि मामले में केस दर्ज होने के साथ ही समर सिंह और संजय सिंह गायब हो गए। मामले में 6 अप्रैल की रात को समर सिंह को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे गाजियाबाद की अदालत में पेश किया गया और पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर सड़क मार्ग से उसे शनिवार की सुबह वाराणसी लेकर आई। यहां तकरीबन 7 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने समर सिंह को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इस बीच आरोपी संजय सिंह की तलाश में सारनाथ थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दबिश दे रही हैं।

कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पहुंचे आकांक्षा के समर्थक

जब समर को कोर्ट में पेश किया गया तो भारी संख्या में आकांक्षा दुबे के समर्थक कोर्ट परिसर में पहुंच गए। इस बीच कचहरी में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई। पुलिस के अनुसार समर से विस्तार से पूछताछ के बाद ही इस घटना की गुत्थी सुलझेगी। 10 अप्रैल को समर की 72 घंटे की पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा। उसकी कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही डेटा रिकवर करने का प्रयास भी जारी है।

गोकशी की घटना के खुलासे पर उठे सवाल, पहले से जेल में बंद आरोपी को दिखा दिया फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू