गोकशी की घटना के खुलासे पर उठे सवाल, पहले से जेल में बंद आरोपी को दिखा दिया फरार

गोकशी की घटना में गिरफ्तारी और फरार आरोपी को लेकर पुलिस की ओऱ से दी गई जानकारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर पर्याप्त साक्ष्य हैं।

आगरा: एत्माद्दौला में हुई गोकशी की घटना के बाद पुलिस की ओर से किए जा रहे दावे पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। गोकशी की घटना में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के शामिल होने के लिए पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा था। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि पुलिस ने दो गोकशों की गिरफ्तारी दिखाई है और तीन फरार हो गए हैं। इस मामले में झल्लू पहले से ही जेल में बंद है और पुलिस के द्वारा उसे मौके से फरार दिखाया गया है। इसी बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

पहले से जेल में बंद व्यक्ति को दिखाया फरार

Latest Videos

आपको बता दें कि एत्माद्दौला के गौतम नगर में 29 मार्च की रात को गोकशी की घटना हुई थी। इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी वह पर पहुंच गए। उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। इस बीच पुलिस ने 6 अप्रैल को घटना को लेकर प्रेसवार्ता की और खुलासा किया। संजय जाट ने जानकारी दी कि प्रेसनोट में दिखाया गया कि 5 अप्रैल की रात को पुलिस को जानकारी मिली थी कि गोकशी के आरोपी मछली वाली पुलिया पर खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना में इमरान कुरैशी और शानू उर्फ झल्ली को गिरफ्तार दिखाया और झल्लू, शानू और सलमान को फरार दिखा दिया। गोकशी की साजिश को लेकर बृजेश भदौरिया, संजय जाट, सौरभ जाट और शानू उर्फ अजय को शामिल दिखाया गया था।

पुलिस ने कहा फरार आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

बताया गया कि झल्लू जेल में हैं और उसने 5 अप्रैल को सुबह ही कोर्ट में समर्पण किया था। उसके द्वारा साल 2012 में समर्पण किया गया था। पुलिस के द्वारा जिस समय उसे फरार दिखाया गया था, वह जेल में बंद था। लोगों का आरोप है कि खुलासा फर्जी किया गया है। उस पर लगे हुए आरोप भी गलत हैं। मामले में पुलिस ने झल्ली को 2 अप्रैल को पकड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में एसीपी छत्ता आर के सिंह की ओर से जानकारी दी पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा।

रामलला के दर्शन और सरयू आरती के साथ अयोध्या में 9 घंटे बिताएंगे महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, जानिए पूरा कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग