तेज प्रताप यादव से होटल में हुई बदसलूकी, कमरे से रिसेप्शन में मिला सामान, जानें पूरा मामला

Published : Apr 08, 2023, 01:27 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 01:58 PM IST
Tej Pratap

सार

यूपी के जिले वाराणसी में तेज प्रताप यादव के साथ बदसलूकी हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने बिना बुकिंग के कमरा लिया था और उस कमरे को पहले ही किसी ने ऑनलाइन बुक कर लिया था।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में बिहार के मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का सामान शहर के सिगरा क्षेत्र स्थित एक होटल से बाहर निकालने का प्रकरण सामने आया है। इस संबंध में मंत्री तेजप्रताप यादव के निजी सहायक विशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में लेकर तहरीर भी दी है। वहीं डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की छानबीन कराई जा रही है। इसके साथ ही होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

होटल के रिसेप्शन में मिला था मंत्री का सामान

सहायक विशाल सिन्हा का कहना है कि अरकडिया होटल में कमरा नंबर 205 और 206 में सामान रखा गया था। 206 में मंत्री तेजप्रताप यादव रूके हुए थे और कमरा 205 में निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी रुके हुए थे। शुक्रवार की रात में गंगा में नौकायन के बाद मंत्री एवं अन्य सभी जब होटल पहुंचे तो दोनों कमरे का सामान रिसेप्शन पर रखा हुआ था। जब इसके बारे में होटल कर्मियों से पूछा गया तो बताया कि होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद मंत्री व उनके निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी कार से सामान समेत वहां से रवाना हो गए।

ऑनलाइन किसी दूसरे व्यक्ति ने किए थे बुक

इस संबंध को लेकर डीसीपी काशी बनारस गौतम का कहना है कि होटल प्रबंधन के अनुसार दोनों कमरे ऑनलाइन किसी दूसरे व्यक्ति ने बुक किए थे। तो वहीं मंत्री एवं उनके लोगों ने यह कमरा बिना बुक कराए ही अपना सामान रख दिया था। इसी वजह से उनका सामान निकलवाया गया है क्योंकि बिना बुकिंग के ही मंत्री एवं अन्य के सामान कैसे होटल में रखे गए। फिलहाल इस संबंध में छानबीन कराई जा रही है।

कोरोना को लेकर UP में नई गाइडलाइन जारी, विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की जांच के साथ शामिल हैं कई चीजें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं
मेरठ से प्रयागराज बस 8 घंटे! गंगा एक्सप्रेसवे खुलते ही बदल जाएगा सफर!