तेज प्रताप यादव से होटल में हुई बदसलूकी, कमरे से रिसेप्शन में मिला सामान, जानें पूरा मामला

यूपी के जिले वाराणसी में तेज प्रताप यादव के साथ बदसलूकी हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने बिना बुकिंग के कमरा लिया था और उस कमरे को पहले ही किसी ने ऑनलाइन बुक कर लिया था।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में बिहार के मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का सामान शहर के सिगरा क्षेत्र स्थित एक होटल से बाहर निकालने का प्रकरण सामने आया है। इस संबंध में मंत्री तेजप्रताप यादव के निजी सहायक विशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में लेकर तहरीर भी दी है। वहीं डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की छानबीन कराई जा रही है। इसके साथ ही होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

होटल के रिसेप्शन में मिला था मंत्री का सामान

Latest Videos

सहायक विशाल सिन्हा का कहना है कि अरकडिया होटल में कमरा नंबर 205 और 206 में सामान रखा गया था। 206 में मंत्री तेजप्रताप यादव रूके हुए थे और कमरा 205 में निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी रुके हुए थे। शुक्रवार की रात में गंगा में नौकायन के बाद मंत्री एवं अन्य सभी जब होटल पहुंचे तो दोनों कमरे का सामान रिसेप्शन पर रखा हुआ था। जब इसके बारे में होटल कर्मियों से पूछा गया तो बताया कि होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद मंत्री व उनके निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी कार से सामान समेत वहां से रवाना हो गए।

ऑनलाइन किसी दूसरे व्यक्ति ने किए थे बुक

इस संबंध को लेकर डीसीपी काशी बनारस गौतम का कहना है कि होटल प्रबंधन के अनुसार दोनों कमरे ऑनलाइन किसी दूसरे व्यक्ति ने बुक किए थे। तो वहीं मंत्री एवं उनके लोगों ने यह कमरा बिना बुक कराए ही अपना सामान रख दिया था। इसी वजह से उनका सामान निकलवाया गया है क्योंकि बिना बुकिंग के ही मंत्री एवं अन्य के सामान कैसे होटल में रखे गए। फिलहाल इस संबंध में छानबीन कराई जा रही है।

कोरोना को लेकर UP में नई गाइडलाइन जारी, विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की जांच के साथ शामिल हैं कई चीजें

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।