UPPCS 2022 Result Out: दो नंबर से सलेक्शन नहीं होने पर दिव्या सिकरवार ने नहीं मानी हार, मां की जिद्द को बनाया अपना सपना

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को पीसीएस 2022 का अंतिम चयन रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें टॉप तीन में लड़िकयों ने बाजी मारी है। ताजनगरी आगरी की दिव्या सिकरवार ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है तो वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह को तीसरा स्थान मिला है। बता दें कि 383 पदों के लिए हुई परीक्षा में 364 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है।

दो बार सलेक्शन नहीं होने पर रूकी दिव्या

Latest Videos

आगरा के गढ़ी राम एत्मादपुर की निवासी दिव्या सिकरवार को परिवार का साथ मिला लेकिन सबसे अहम भूमिका उनकी मां की रही। पांचवीं पास सरोज देवी को अपनी बेटी को कुछ बनाने की जिद थी और बेटी ने भी मां के भरोसे को ठेस नहीं पहुंचायी। परीक्षा में चयन ही नहीं बल्कि पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। टॉपर दिव्या का कहना है कि पहली बार में मैंस क्लीयर नहीं कर सकी, तो दूसरी बार में दो नंबर से सलेक्शन रह गया। इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। 2022 के रिजल्ट घोषिद होने के बाद राज्य में टॉपर होने का विश्वास नहीं हो रहा है। दिव्या के परिवार में पिता राजपाल फौजी, दादी और दो छोटे भाई है। डिप्टी कलेक्टर बनने पर सरकार की योजनाओं का लाभ हर लाभकारी तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

टॉप 10 में आठ सीटें लड़कियों के नाम

पीसीएस 2022 की टॉप 10 मेरिट में आठ सीटें बेटियों के नाम रहें। वहीं, कुल चयनित 364 अभ्यर्थियों में 110 महिला अभ्यर्थी (30 फीसदी) शमिल हैं। इतना ही नहीं पीसीएस 2022 के परीक्षा परिणाम के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेाग ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पहली बार परीक्षा की पूरी प्रक्रिया दस महीने में पूरी करा ली गई है। प्रभारी सचिव ने बताया कि परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां जल्द ही शासन को प्रेषित कर दी जाएंगी और इसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे।

23 अभ्यर्थी की वजह से 19 पद रह गए खाली

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम नौ फरवरी 2023 को घोषित किया था। जिसमें साक्षात्कार के लिए 1071 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। अभियर्थियों के इंटरव्यू 20 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक कराए गए, जिसमें 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार पीसीएस के 30 प्रकार के पदों पर भर्ती की गई है। जिसमें तीन प्रकार के 10 पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है जबकि शेष 27 प्रकार के 373 पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है। उन्होंने आगे बताया कि पीसीएस-2022 में उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की वजह से 19 पद खाली रह गए हैं। उसमें व्यवस्थाधिकारी राज्य संपत्ति विभाग का एक, व्यवस्थापक राज्य संपत्ति विभाग के 16 एवं रसायनज्ञ एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के दो पद शामिल हैं।

जानिए टॉप दस, जिसमें शामिल है 8 लड़कियां

1. दिव्या सिकरवार, आगरा

2. प्रतीक्षा पांडेय, लखनऊ

3. नम्रता सिंह, बुलंदशहर

4. आकांक्षा गुप्ता, उत्तरांचल

5. कुमार गौरव, अंबेडकर नगर

6. सल्तनत परवीन, लखनऊ

7. मोहसिना बानो, मध्य प्रदेश

8. प्राजकता त्रिपाठी, प्रयागराज

9. ऐश्वर्या दुबे, आगरा

10. संदीप कुमार तिवारी, गोंडा

सुलतानपुर: बहला-फुसलाकर किशोरी को सूरत ले गया था युवक, विरोध करने पर आरोपियों ने दी दर्दनाक सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk