सुलतानपुर: बहला-फुसलाकर किशोरी को सूरत ले गया था युवक, विरोध करने पर आरोपियों ने दी दर्दनाक सजा

यूपी के जिले सुलतानपुर की किशोरी को बहला-फुसलाकर युवक सूरत ले गया। वहां पहुंचने के बाद उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इसका विरोध युवती ने किया तो पेट्रोल डालकर उसको जला दिया। युवती का 60 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सुलतानपुर की किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया तो युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर सूरत ले गया और वहीं पर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल गंभीर हालत में किशोरी को लखनऊ में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि किशोरी अपने मामा के घर रहती थी और बीती 28 जनवरी को गांव का ही रहने वाले युवक उसके सूरत लेकर गया था। इस बात की जानकारी उसके घरवालों को पूरे चार दिन बाद हुई तो पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं।

दो फरवरी को पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

Latest Videos

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर 16 साल की किशोरी अपने मामा के घर रहती है और 11वीं की छात्रा है। पुलिस का कहना है कि पिता ने दो फरवरी को पीड़ित किशोरी के पिता ने अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया था। जिसमें गांव के युवक महावीर उर्फ बीरे और एक अज्ञात पर केस लिखा गया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने 28 जनवरी को बेटी के भागने की बात उसके साले ने दी थी। वह अपने मामा के घर पर ही रहती थी। वहीं किशोरी के मामा का कहना है कि युवक महावीर उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ गुजरात लेकर चला गया है। दोनों कई बार एक-दूसरे से मिलते भी थे मगर बदनामी की वजह से किसी को नहीं बताया।

एसपी की मदद से पिता बेटी को लेने पहुंचा सूरत

इसके अलावा पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि 28 मार्च को महावीर ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी सूरत के अस्पताल में भर्ती है। वह पूरी तरह से जल गई है लेकिन उसकी बात का यकीन नहीं किया और फोन काट दिया था। उसके बाद मोबाइल में उसने बेटी की फोटो भेजी तब यकीन हुआ कि बेटी गंभीर हालत में है। पिता ने आगे बताया कि फोटो देखकर ही समझ गया था कि उसका शरीर जल गया है। फिर SP सोमन वर्मा से इस मामले में मदद मांगी। उसके बाद 29 मार्च को एसपी से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के बाद एसपी ने सेमरी चौकी इंचार्ज कृष्ण कांत यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम के साथ सूरत भेजा। 30 मार्च को परिवार अस्पताल पहुंचा और वहां देखा तो बेटी भर्ती थी। बेटी के शरीर को लेकर पिता ने कहा कि बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। दर्द से तड़पने के साथ वह कुछ बोल पा रही थी। आरोपी युवक महावीर के बारे में पता किया पर कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद पुलिस की सहायता से दो अप्रैल को बेटी को लेकर सुलतानपुर पहुंच गए।

विरोध करने पर युवती के ऊपर डाला था पेट्रोल

शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दो दिन तक उसका इलाज चला। फिर चार अप्रैल को डॉक्टर ने बेटी की हालत नाजुक बताकर लखनऊ रेफर कर दिया। यहां पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। वहीं दूसरी ओर जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी इंचार्ज कृष्ण कांत यादव बुधवार को अस्पताल पहुंचे तो किशोरी ने बताया कि गांव का महावीर सूरत स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। जनवरी के महीने में महावीर उसे बहला- फुसलाकर सूरत भगा ले गया था। वहां पर पहुंचने के बाद एक दिन युवक और उसके मकान मालिक दीक्षित भाई ने जबरदस्ती करनी चाही। उसने विरोध किया तो दोनों ने गुस्से में आकर पेट्रोल डालकर जला दिया। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसको अस्पताल में भर्ती कराए।

लखनऊ के मजिस्ट्रेट लेंगे किशोरी का बयान

दूसरी ओर SDM जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव का कहना है कि अस्पताल में भर्ती छात्रा का लखनऊ के मजिस्ट्रेट बयान लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल आरोपी व उसका साथी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 16 साल की छात्रा को लेकर उन्होंने बताया कि उसका 60 फीसदी तक जल गई है। उसके गले से कमर तक का हिस्सा जला है। इतना ही नहीं किशोरी का एक साइड का पैर भी बुरी तरह से जला हुआ है।

प्रेमी-प्रेमिका को गोली मारकर फरार हुए थे हमलावर, घटना को लेकर बेहोशी से पहले युवक ने बताई थी पूरी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर