UP में राष्ट्रध्वज का अपमान: युवक ने तिरंगे से तरबूज पर जमी धूल को किया साफ, देखें Viral Video

Published : Apr 08, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 08:44 AM IST
National Flag Insulted

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी से राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें युवक तिरंगा झंडा से तरबूज साफ करता दिख रहा है।

झांसी। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रध्वज के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो झांसी का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक तिरंगा झंडा से तरबूज पर जमी धूल साफ करता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद UP पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।

 

 

स्थानीय लोगों ने युवक द्वारा तरबूज को राष्ट्रध्वज से साफ किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके बाद मामला प्रकाश में आया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तिरंगे झंडे से तरबूज पर जमी धूल साफ कर रहा है।

समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
चप्पल पहने इस युवक ने सड़क किनारे तरबूज की दुकान लगाई है। वह जिस वक्त तरबूजों पर जमी धूल को तिरंगे झंडे से मार-मारकर हटाता है वहां और भी लोग मौजूद थे। इसके बाद भी युवक को किसी का डर नहीं था। ठाकुर अंकित सिंह नाम के एक यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वीडियो समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसके जवाब में झांसी पुलिस ने ट्वीट किया, " प्रकरण में थाना प्रभारी समथर को तत्काल जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।"

यह भी पढ़ें- झांसी में थाने के अंदर सिपाही ने युवक पर जमकर बरसाए बेल्ट, देखें Viral Video

दिल्ली में तिरंगे से बाइक साफ करने वाला हुआ था गिरफ्तार
यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया हो। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को तिरंगे के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह तिरंगे झंडे से बाइक साफ कर रहा था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।

नोट- Asianet News वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी-प्रेमिका को गोली मारकर फरार हुए थे हमलावर, घटना को लेकर बेहोशी से पहले युवक ने बताई थी पूरी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ