BSP के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है Mayawati का फैसला, क्यों हुई Akash Anand की वापसी - Watch Video

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को एक बार फिर से उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इसी के साथ आकाश को तमाम पदों की जिम्मेदारी फिर से दे दी गई है।

आकाश आनंद को एक बार फिर से मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। इससे पहले बसपा ने जब स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी तो उसमें भी आकाश का नाम था। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने आकाश को अपरिपक्व बताकर उत्तराधिकारी समेत तमाम अहम पद छीन लिए थे। आकाश पर यह एक्शन उस दौरान हुआ था जब उन्होंने चुनावी सभाओं के दौरान बीजेपी को लेकर कड़े बयान दिए थे। आकाश के हटाए जाने के बाद समर्थकों में नाराजगी भी नजर आई थी। हालांकि उस समय मायावती ने उस नाराजगी पर गौर नहीं किया औऱ इसका खामियाजा बसपा को चुनाव में भुगतना पड़ा। हालांकि चुनाव के बाद मायावती ने फिर से आकाश के पद उन्हें वापस कर दिए हैं। मायावती के इस फैसले के पीछे लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को ही बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि आकाश की वापसी बसपा और मायावती के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। 

01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई