कौन हैं Noor Alam और Ram lalla से क्या है कनेक्शन? ध्वजारोहण समारोह का मिला Invitation

Share this Video

रामलला के पड़ोसी और मुस्लिम समुदाय से जुड़े नूर आलम को राम मंदिर में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया है। यह घटना अयोध्या की सदियों पुरानी गंगा–जमुनी तहज़ीब और भारत की साझी विरासत का शानदार उदाहरण है। नूर आलम ने इस निमंत्रण को बेहद सम्मानजनक बताते हुए कहा कि यह कदम भाइचारे और सद्भावना को और मजबूत करता है। यह कहानी दिखाती है कि अयोध्या सिर्फ आस्था की नगरी नहीं, बल्कि मानवता और एकता का भी प्रतीक है। वीडियो में देखें कैसे यह छोटा-सा निमंत्रण बड़ा संदेश देता है—भारत की असली शक्ति उसकी एकता है।

Related Video