यूपी के मंदिर और शक्तिपीठों ने होगा रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ, जानिए योगी सरकार ने नवरात्रि से पहले सभी जिलों को क्या दिया निर्देश

यूपी की योगी सरकार ने मंदिर और शक्तिपीठों ने नवरात्रि के मौके पर रामायण और दुर्गा सप्तशती के पाठ को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिलों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

Contributor Asianet | Published : Mar 14, 2023 7:35 AM IST / Updated: Mar 14 2023, 02:00 PM IST

लखनऊ: यूपी के मंदिरों और शक्तिपीठों में रामायण और दुर्गा सप्तशती के आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है। जिसके बाद सभी डीएम के द्वारा इस तरह के आयोजन तहसील, जिला और ब्लॉक स्तर पर करवाने की तैयारी की जा रही है।

विपक्ष को घेरने की तैयारी में जुटी सरकार

Latest Videos

आयोजन के जरिए योगी सरकार बड़ा संदेश देने का प्लान कर रही है। ज्ञात हो कि बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई मंदिरों में जाकर दर्शन किए थे। इसके बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद की ओर से रामचरितमानस को लेकर उठाए गए सवालों पर भी भाजपा ने अखिलेश यादव का घेराव किया था। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को घेरने की तैयारी की जा रही है।

ब्लॉक स्तर पर मंदिर चिन्हित कर दिया जाएगा फंड

माना जा रहा है कि सरकार की ओर से रामायण और दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन मंदिरों और शक्तिपीठों में करवाने की घोषणा के बाद माहौल गरमा सकता है। ऐसे में यदि कोई भी दल इसका विरोध करता है तो उसे मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा। वहीं भाजपा इस तरह के आयोजन को अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में लेकर आएगी। योगी सरकार ने जिला स्तर पर इस तरह के आयोजन के लिए एक लाख रुपए का फंड देने का भी ऐलान किया है। रामनवमी के दिन मंदिरों में इस योजना के तहत ही अखंड रामायण पाठ की तैयारी की जा रही है। वहीं शक्तिपीठों ने दुर्गा सप्तशती का आयोजन कर क्षेत्र को भक्तिमय बनाने का प्लान है। ब्लॉक स्तर पर मंदिरों को चिन्हित कर उन्हें फंड दिया जाएगा जिससे इस तरह के आयोजन संपन्न हो सके।

आयोजन को सफल बनाने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी

गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। ऐसे में मंदिरों और शक्तिपीठों ने आयोजन होंगे। सभी जिलों को 21 मार्च तक तैयारी पूरा करवाने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। नवरात्रि के मौके पर रामायण और दुर्गा सप्तशती के आयोजन को लेकर दो नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वह जिला स्तर पर आयोजन को सफल बनाने के लिए कामों पर नजर रखेंगे। इसको लेकर संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने निर्देश दिए हैं।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद ने दिए थे सभी हमलावरों को मोबाइल और सिम, जानिए क्यों जेलर समेत 6 पर गिरी गाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज