
लोकतंत्र की लड़ाई जब ईमान और व्यवस्था के बीच फंस जाए, तब सवाल सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि जनता के भरोसे का हो जाता है। यूपी की सियासत में आज कुछ ऐसा ही माहौल बना जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगा दिए। आरोप ऐसे, जिनसे आगामी चुनावों की पारदर्शिता पर नया विवाद खड़ा हो सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर आगामी चुनावों में वोट कटवाने की रणनीति चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जहां-जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता है, वहां हर विधानसभा सीट से 50 हजार वोट काटने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार भाजपा न यूपी जीत पाएगी और न बंगाल, चाहे वो कितनी भी साजिश क्यों न कर ले।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में Honey Singh शो का असर! इन रास्तों पर लगा डायवर्जन, निकलने से पहले अलर्ट पढ़ लें
सपा चीफ ने कहा कि कन्नौज भी अब इस निशाने पर है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्नौज की एसडीएम से हुई बातचीत का ऑडियो भी सुनाया और आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर अधिकारियों की टीम वोट काटने के काम में लगाई गई है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान विपक्षी वोटरों के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा:
अखिलेश ने यह भी कहा कि 2003 की मतदाता सूची से कई नाम गायब हैं, जबकि आयोग दावा कर रहा है कि 98.4 प्रतिशत प्रपत्र बांटे जा चुके हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि शादी के सीजन में SIR करवाना अनुचित है। उन्होंने मांग की कि:
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज खांसी की दवा भी असर नहीं कर रही। उन्होंने कहा:
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के अधिकारी भाजपा के पदाधिकारी की तरह काम कर रहे हैं और जनता को अधिकारियों से भिड़ने की स्थिति में ला दिया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के नए श्रम कानून उद्योगपतियों के इशारे पर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई इन कानूनों की आलोचना करता है, तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 2047 की बात करती है, लेकिन अपने पिछले घोषणा पत्र पर भी काम नहीं किया। व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि अब सपा 2147 का घोषणा पत्र जारी करेगी।उन्होंने आरोप लगाया कि सैफई में मंदिर निर्माण का भी भाजपा ने विरोध किया था और इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को आगे कर दिया।
अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में गंभीरता और सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा:
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में की हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, संगम नोज पहुंचकर किया त्रिवेणी पूजन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।