लखनऊ के स्मृति उपवन में होने वाले हनी सिंह कंसर्ट के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं। बंगला बाज़ार, पिकेडली तिराहा और बिजली पासी किला क्षेत्र में वाहनों पर रोक रहेगी। यहां जानें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी और वैकल्पिक मार्ग।

लखनऊ में शनिवार का दिन सिर्फ संगीत प्रेमियों के लिए खास नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस के लिए भी चुनौती बनकर सामने आया है। आशियाना स्थित कांशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) में आयोजित हिंदुस्तान महोत्सव के हनी सिंह कंसर्ट में भारी भीड़ की संभावना के चलते पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात योजना लागू की है।

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने देर शाम रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अपील की कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, जिससे किसी तरह की परेशानी न हो। आपात स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर अनुमति ली जा सकती है।

View post on Instagram

यह भी पढ़ें: सैफई का लाल, मुलायम: जिसने यूपी की राजनीति को बदल दिया—असली कहानी

यहां रहेगा ट्रैफिक पर रोक

बंगला बाज़ार क्षेत्र

  • बंगलाबाजार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़/तिराहा) से बंगलाबाजार पुलिस चौकी तिराहा, बिजली पासी किला की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

पिकेडली होटल मार्ग

  • पिकेडली होटल तिराहा से पावर हाउस चौराहा, स्मृति उपवन चौराहा और बिजली पासी किला चौराहा की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।

अन्य क्षेत्रों में रोक

  • बिजनौर अंडरपास चौराहा से बिजली पासी किला चौराहा तक
  • प्रियम प्लाज़ा चौराहा से बिजली पासी किला चौराहा तक

उपरोक्त सभी रूट पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यहां से जाएंगे वाहन

  • रामकथा पार्क के सामने से आशियाना चौराहा, पावर हाउस चौराहा होते हुए
  • खजाना मार्केट से स्मृति उपवन चौराहा की ओर
  • बाराबिरवा चौराहा या शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड तिराहा से होकर
  • शहीद पथ के रास्ते
  • सरपोर्टगंज तिराहा अथवा रजनीखंड के माध्यम से वाहन आगे बढ़ सकेंगे।

यहां रहेगा पूरा प्रतिबंध

कार्यक्रम के दौरान निम्न मार्ग पूर्णतः बंद रहेंगे:

  • स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा
  • स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला चौराहा
  • बिजली पासी किला चौराहा से स्मृति उपवन चौराहा

इन रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: शादी के सात दिन बाद दूल्हे की हत्या: प्रेमी संग मिलकर नवविवाहिता ने रची खौफनाक साजिश