बस्ती में शादी के सात दिन बाद दूल्हे अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या उसकी पत्नी रुखसाना ने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर कराई थी। कॉल रिकॉर्ड से साजिश बेनकाब हुई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बस्ती जिले की शांत रात अचानक सवालों, शक और सनसनी से भर उठी। एक नई-नवेली शादी, नए रिश्तों की खुशबू और सपनों की शुरुआत, इन सबके बीच एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। शादी के महज सात दिन बाद ही दूल्हा मौत के हवाले कर दिया गया, और यह कत्ल किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराया।
नवविवाहिता ने रच डाली खतरनाक चाल
बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के वेदीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अनीस की हत्या उसकी पत्नी रुखसाना ने करवाई। रुखसाना शादी से पहले दूसरे समुदाय के युवक रिंकू कनौजिया से प्रेम करती थी और उसी से शादी चाहती थी। परिजनों द्वारा शादी अनीस से करा देने के बाद उसकी नाराजगी नफरत और फिर एक जानलेवा षड्यंत्र में बदल गई।
बृहस्पतिवार की रात रुखसाना ने रिंकू के साथ मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। अपराध को अंजाम देने के महज दो घंटे बाद ही पुलिस ने रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल बाइक चला रहे किशोर को भी अभिरक्षा में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें: 'महिला सशक्तिकरण से बदलेगा देश का भविष्य'- फिक्की फ्लो कार्यक्रम में बोले CM योगी
कॉल रिकॉर्ड ने खोली साजिश की परतें
एसपी अभिनंदन ने बताया कि रुखसाना बुधवार को ही पति के घर से अपने ननिहाल महुआडाबर चली गई थी। वहां रिंकू के साथ उसने हत्या की योजना बनाई। पुलिस को दोनों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड में लगातार हुई बातचीत और लोकेशन से पूरी साजिश का क्रम समझ आ गया।
जांच में पता चला कि रिंकू और रुखसाना शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने रुखसाना की शादी अनीस से तय कर दी। शादी के बाद से ही दोनों ने अनीस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।
मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस का खोखा और अपराध में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। किशोर आरोपी को संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
रास्ता पूछने के बहाने मारी गोली
वारदात परशुरामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई। अनीस बाजार से पैदल घर लौट रहा था। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले एक बाइक पर आए दो युवकों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका। जैसे ही अनीस रुका, सिर में नजदीक से गोली मार दी गई। गोली की आवाज पर लोग दौड़े, लेकिन आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गए। परिवार के लोग घटनास्थल तक पहुंचे और अनीस को तुरंत अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
हफ्तेभर पहले हुई थी शादी
अनीस की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के डफल डिहवा गांव में हुई थी। वारदात के बाद पुलिस ने इस ताजा रिश्ते को भी जांच का मुख्य आधार बनाया। जांच आगे बढ़ी तो सच सामने आ गया—रिश्ता नया था, लेकिन उसमें भरोसा और वफादारी की कोई जगह नहीं बची थी। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: Agra की सबसे सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप, फेज-2 के प्लॉट के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
