'मोहरा बन गए मौर्या जी' केशव प्रसाद को खूब सुना गए अखिलेश यादव, तुरंत हुआ पलटवार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मौर्या जी मोहरा बन गए हैं। इस बयान के बाद केशव प्रसाद ने भी पलटवार किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौर्या जी मोहरा बन गए हैं। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड तक बता डाला। हालांकि इस बयान के फौरन बाद केशव प्रसाद ने एक्स पर एक पोस्ट किया और अखिलेश यादव को निशाने पर लिखा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने,अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें।भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा।' 
 

01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई