समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन को लेकर कहा कि यह पहली बार नहीं आया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई की पेशी और समन को लेकर करारा जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि 'यह कोई पहली बार सीबीआई नहीं बुला रही है, याद करो नेताजी और हमारे परिवार को कितने दिन सीबीआई के अंडर रहना पड़ा। अगर आप राजनीति कर रहे हैं और PDA के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं तो इन सब चीजों का सामना करना पड़ेगा।' अखिलेश यादव के द्वारा इस दौरान भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा गया और कहा कि यह यूपी से सत्ता में आए थे तो यूपी से ही बाहर भी जाएंगे।