सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ योगी बाबा की सरकार के इंतजाम की वजह से कलंकित हुआ है। महाकुंभ में जो मौतें हुई हैं उसकी वजह से यह कलंक हमेशा रहेगा। अयोध्या में भी भीड़ की वजह से जाम है। सरकारी पैसे के बंदरबांट की वजह से बदइंतजामी हुई है। गंगा को भी प्रदूषित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री की भाषा पर भी सवाल उठाया।