श्री रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश यादव बोले- सदन में योगी जी से पूछूंगा मैं शूद्र हूं या नहीं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने श्री रामचरितमानस विवाद पर कहा कि वह योगी जी सदन में पूछेंगे कि वह शूद्र हैं या नहीं।

मैनपुरी: श्री रामचरितमानस की चौपाईयों को लेकर शुरू हुई विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को लेकर रविवार को करहल पहुंचे अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंनें कहा कि वह सदन में सीएम योगी से पूछेंगे कि वह शूद्र हैं या नहीं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी श्रीराम या रामचरितमानस के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं है। मानस में जो भी लिखा है उसे नकारा नहीं जा सकता है।

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Latest Videos

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एसबीआई और एलआईसी का पैसा एक निजी उद्योगपति को लाभ दिलाने के लिए प्राइवेट सेक्टर में लगा रही है। यदि वह उद्योगपति डूब जाता है तो फिर जनता का क्या होगा। इस बीच राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर भी उन्होंने निशाना साधा। अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा कल हमें और आपको भी अमृत नाम दे दे तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। पूर्व पीएम अटल जी के गांव बटेश्वर में भाजपा की ओऱ से कुछ भी नहीं किया गया है। हालांकि सपा सरकार में बने लोकभवन में उनकी प्रतिमा को जरूर लगावा दिया गया है।

'यूपी में हो रही हार से भाजपा परेशान'

अखिलेश यादव ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को चुनाव के समय लाना सही नहीं है। डॉक्यूमेंट्री को प्रतिबंधित करने को लेकर उन्होंने सरकार की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि अब हर मोबाइल में यह डॉक्यूमेंट्री है। सरकार किस-किस को प्रतिबंधित करेगी। यूपी में भाजपा हार रही है और इसी के चलते वह परेशान हो रही है।

आराध्या के जन्मदिन पर पहुंचे थे अखिलेश यादव

आपको बता दें कि अखिलेश यादव रविवार को गांधी नगर निवासी धर्मपाल सिंह की चार वर्षीय बेटी आराध्या के जन्मदिन में पहुंचे हुए थे। आराध्या का एक वीडियो मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वायरल हुआ था जिसमें वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए रो रही थी। इसके बाद अगले ही दिन अखिलेश यादव उससे मिलने भी पहुंचे थे। उन्होंने वादा किया था कि वह आराध्या के जन्मदिन पर भी जरूर आएंगे।

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक के लिए मतदान हुआ शुरू, मतदान के लिए इन दस्तावेजों का भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar