गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक के लिए मतदान हुआ शुरू, मतदान के लिए इन दस्तावेजों का भी कर सकेंगे इस्तेमाल

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। यह मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव के दौरान 17 जनपदों के 321 बूथों पर 2 लाख 50 हजार 856 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां रविवार की दोपहर एक बजे ही पहुंच गई थीं।

इन दस्तावेज का इस्तेमाल कर डाल सकेंगे वोट

Latest Videos

मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र, जनप्रतिनिधियों को जारी सरकारी पहचान पत्र, विवि की ओर से जारी डिग्री, डिप्लोमा का मूल प्रमाणपत्र, सक्षम अधिकारी की ओर से जारी दिव्यांगता संबंधी मूल प्रमाण पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड को दस्तावेज की तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन तमाम दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी को लेकर भी यह प्रयास किया जा रहा है।

मतदान को लेकर पुलिस बल की हुई तैनाती

चुनाव के लिए 493 पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के 30 मतदान केंद्र के 56 मतदेय स्थलों पर मतदान चल रहा है। इस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पहले से ही तैयारी की गई हैं। इसी कड़ी में जिले को 10 जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। मतदान जिले के 22 थानों से संबंधित क्षेत्रों में हो रहा है। इस बीच मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था को लेकर 10 क्षेत्राधिकारी, 57 एसआई, 54 मुख्य आरक्षी, 253 आरक्षी, 33 महिला आरक्षी, 86 होमगार्ड लगाए गए हैं। इस बीच प्रत्येक मतदान केंद्र पर 0.5 सेक्शन पीएसी बल की भी ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।

आगरा के 'जोशीमठ' में जर्जर मकानों को तोड़ने में सेना करेगी मदद, 8 मकान किए गए चिन्हित देखें Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market