वाराणसी: जिसे खिलाता था टॉफी, उसी के साथ खेला खूनी खेल, 4 साल के मासूम की हत्या से पहले नहीं कांपे कातिल के हाथ

यूपी के वाराणसी में पड़ोसी ने 4 साल के मासूम का किडनैप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच गई है। आरोपी ने बताया कि मासूम के बड़े भाई से बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Contributor Asianet | Published : Jan 30, 2023 4:21 AM IST

वाराणसी: यूपी के वाराणसी के जैतपुरा में घर से चिप्स लेने निकले 4 साल के मासूम को किडनैप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि मासूम को उसके पड़ोसी ने किडनैप कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने मासूम का शव थर्माकोल के डिब्बे में डालकर रातभर चाचा के किराने की दुकान में रखा। वहीं अगले दिन यानि कि रविवार को थर्माकोल के डिब्बे के सिर पर लादकर काजीसादुल्लाहपुरा में बंद हो चुके एक सिनेमा हॉल के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे का शव देख पुलिस को मामले की सूचना दी।

CCTV में कैद हुआ आरोपी

जैतपुरा थाना अंतर्गत दोषीपुरा निवासी मृतक मासूम अबू इस्माइल शनिवार रात को चिप्स लेने गया था। पुलिस को मिली CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तभी मोहल्ला निवासी 18 साल का शाहिद अबू के पास आता है और उसकी अंगुली पकड़कर अपने साथ ले जाता है। इसके बाद अगली सुबह शाहिद थर्माकोल का डिब्बा ले जाते हुए कैमरे में कैद होता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस आरोपी शाहिद के पास तक पहुंची। जब आरोपी से सख्ती से मामले की पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार ली। आरोपी ने बताया कि उसने मासूम अबू का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

मासूम के बड़े भाई से लेना चाहता था बदला

इसके बाद शव को बोरी में भरकर थर्माकोल के डिब्बे में डाल दिया। शाहिद ने बताया कि वह अबू के बड़े भाई जियान से नफरत करना है। उसने बताया कि जियान अबू को टॉफी दिलाने उसके चाचा के दुकान आता था और अक्सर दुकान पर आकर बैठता था। वहीं मोहल्ले के लोग जियान को दुकान पर न बैठने के लिए भड़काते थे। जिसके बाद जियान ने शाहिद के साथ मारपीट की तो आसपास के लोगों ने शाहिद को नीचा दिखाना शुरूकर दिया। लोग उसका मजाक बनाते थे कि बड़ा होने के बाद भी वह अपने से छोटे जियान से मार खा गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इसी बात को लेकर वह जियान से नाराज रहने लगा और मौका पाते ही उसने जियान के छोटे भाई अबू की हत्या कर दी। वहीं मृतक अबू के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि अबू के लापता होने के फौरन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। लेकिन पुलिस ने मामले पर एक्शन नहीं लिया। यदि समय पर बच्चे की खोजबीन की जाती तो शायद अबू को बचाया जा सकता है। काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।

जाम छलकाना अब पड़ेगा महंगा, नई आबकारी नीति लागू होने पर यूपी में महंगी होगी शराब

Share this article
click me!