यूपी बजट सत्र 2023: सदन में गूंजे 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे, अखिलेश बोले- बुलडोजर लेकर घूम रहे इन्वेस्टमेंट कहां से आएगा

Published : Feb 20, 2023, 12:09 PM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 02:17 PM IST
up vidhansabha

सार

विधानसभा में यूपी बजट सत्र 2023 के पहले ही दिन जमकर हंगामा हुआ। इस बीच राज्यपाल गो बैक के नारे भी लगाए गए। अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचने पर सरकार पर जमकर निशाना साधा।

लखनऊ: यूपी विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच राज्यपाल वापस जाओ के नारे भी लगाए गए। हालांकि हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। नारेबाजी कर रहे विधायकों ने भाजपा सरकार को निशाने पर रखा। उन्होंने नारे लगाए कि संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी। इसी के साथ ये जनता का पैसा खाते हैं घपलेबाज सरकार चलाते हैं जैसे नारे भी वहां पर सुनाई दिए।

'विकास और कल्याण के मुद्दों पर हम चर्चा को तैयार'

वहीं सीएम योगी के द्वारा कहा गया कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आम जनमानस की आस्था और भी बढ़ती है। प्रदेश सरकार सदन में विकास और कल्याण के मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए बिल्कुल तैयार है। विधानसभा के भीतर सकारात्मक माहौल होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि जनता ने विश्वास के साथ सभी सदस्यों को चुनकर यहां भेजा है और जनता के विश्वास पर हम सभी को खरा उतरना है। अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से 10 मार्च तक निर्धारित हुई है। हमें इसे अच्छी बहस का मंच बनाना है। प्रदेश की जनता के लिए 22 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट पर दोनों सदनों में चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा।

'बुलडोजर लेकर घूम रहे इन्वेस्टमेंट कहा से आएगा'

अखिलेश यादव ने कहा कि आज किसी के हाथ में रोजगार नहीं है। जहां नौकरी है वहां भी भेदभाव है कि किसे पद पर बैठाना है और किसे नहीं। यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। कानपुर की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि शासन, प्रशासन और बुलडोजर के कारण मां-बेटी की मौत हो गई। आप बुलडोजर लेकर घूम रहे हो और सोच रहे हो कि इन्वेस्टमेंट आएगा। जो लोग अपने गमले नहीं बचा पाए वह इन्वेस्टमेंट लाएंगे। यूपी की जनता जातीय जनगणना चाहती है।

UP Budget Session: सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, केशव प्रसाद बोले- अखिलेश यादव के सामने खुद को साबित करने में लगे शिवपाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ