समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार के साथ ही कसम खाई है। अखिलेश यादव के द्वारा एक्स पर पोस्ट कर इसका जिक्र भी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को योगी कैबिनेट के विस्तार की शपथग्रहण के साथ ही अखिलेश यादव ने भी कसम खाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसम ली है कि वह बेरोजगार, पेपरलीक से प्रताड़ित और नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं के भविष्य को बचाएंगे। अपनी इस शपथ को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि युवाओं को ऐसे दल को वोट देना चाहिए जिसका लक्ष्य नौकरी और रोजगार देना हो। पोस्ट के अंत में भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ! भी लिखा गया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने यूपी में कैबिनेट विस्तार किया। इस कदम को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है।