रबड़ी में दी नशे की गोली, कत्ल के बाद नोंची आंखे और उस्तरा से काटे दोनों हाथ, युवती ने पूर्व प्रेमी को दी दर्दनाक मौत

Published : Feb 23, 2023, 11:29 AM IST
Aligarh

सार

यूपी के अलीगढ़ में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। जिस दर्दनाक तरीके से युवक की हत्या की गई उसके बाद शव को देखकर सभी हैरान रह गए।

अलीगढ़: क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह से एक अपराधी युवक की उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को सोमवार की रात की अंजाम दिया गया। युवती ने पूर्व प्रेमी को बातों में उलझालकर मिलने के लिए बुलाया और उसके बाद जवां क्षेत्र में राख के बंधे पर उसे बेहोश कर उसकी हत्या कर दी गई। मामले को लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और उसके बाद हत्यारोपी युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

गला रेता, आंखो नोंचकर चाकू से किए कई वार

पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने जिस दरिंदगी के साथ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया उसी अंदाज में उसे पुलिस के सामने भी बताया। युवती ने कहा कि उसने यह हत्या खुद के साथ रेप और प्रेमी के बाल काटने का बदला लेने के लिए की। हालांकि पोस्टमार्टम से जो सच सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया। युवती और उसके दूसरे प्रेमी ने मिलकर सिर्फ युवक का गला ही नहीं रेता बल्कि दोनों हाथों को भी चोट पहुंचाई गई और आंखें भी नोंच ली गई। पीट और पेट पर भी चाकू से कई बार हमला किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान शव की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

युवती को लगातार परेशान कर रहा था गालिब

पुलिस ने बताया कि तड़के दोनों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ में आरोपियों ने पूरी घटना को स्वीकारा। युवती ने बताया कि पहले गालिब से उसकी दोस्ती थी। डेढ़ साल पहले युवती ने उसे छोड़कर अयाज से दोस्ती कर ली। इसके बाद गालिब उसे परेशान करने लगा। वह साथ रहने का दबाव बनाता था। इसके बाद युवती ने गालिब पर 11 जनवरी 2023 को रेप करने, तेजाब से हमला करने और घर में घुसकर मारपीट करने का केस दर्ज करवाया। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ। युवती ने बताया कि गालिब ने उसकी दोस्ती के समय कई वीडियो बना ली थी जिसे वायरल करने की धमकी उसके द्वारा दी जाती थी और रेप की घटना को अंजाम दिया जाता।

रबड़ी में नशीली दवा मिलाकर दिया घटना को अंजाम

गालिब जब जेल से छूटकर वापस आया तो उसने फिर से पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। इस बीच 10 फरवरी को गालिब ने अयाज के साथ केला नगर चौराहे पर मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। जिसके बाद ही दोनों ने उससे बदला लेना का मन बना लिया। पुलिस को बताया गया कि उन्होंने एक उस्तरा और रामपुरी चाकू खरीदा फिर युवती ने फर्जी इंस्टा एकाउंट से कॉल कर उसे मिलने के लिए बुलाया। घटनास्थल पर गालिब को ले जाकर रबड़ी में उसे नशीली गोली खिलाई गई और फिर उसकी हत्या की गई।

यूपी जल्द ही बनेगा 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला इकलौता राज्य, जेवर एयरपोर्ट में होंगे 5 रनवे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ