यूपी जल्द ही बनेगा 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला इकलौता राज्य, जेवर एयरपोर्ट में होंगे 5 रनवे

यूपी जल्द ही 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला इकलौता राज्य बन जाएगा। वित्तमंत्री ने बजट पेश करने के दौरान सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि जेवर एयरपोर्ट पर 2 की जगह 5 रनवे होंगे।

Contributor Asianet | Published : Feb 23, 2023 5:24 AM IST

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को पेश किया। 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा गया कि यूपी में विकास की उड़ान अब और भी आगे जाएगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि यूपी में आने वाले समय में 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही 16 घरेलू एयरपोर्ट का संचालन भी होगा।

जल्द ही प्रदेश में क्रियाशील होंगे 5 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

आपको बता दें कि वर्तमान समय में प्रदेश में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है। इसी के साथ गन्तव्य स्थानों के लिए एय़र सर्विस भी उपलब्ध है। प्रदेश में 3 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और जेवर व अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। जल्द ही प्रदेश में 5 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हो जाएंगे। ज्ञात हो कि जेवर एयरपोर्ट में रनवेज की संख्या को बढ़ाकर 2 से 5 किए जाने का निर्णय यूपी सरकार के द्वारा लिया गया है। इसी के साथ तमाम अन्य उपलब्धियों का जिक्र भी वित्तमंत्री के द्वारा वहां पर किया गया। झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के शुरुआती चरण के लिए 235 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया। जबकि बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को लेकर 550 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया।

 

'... हमें नियति से उड़ने का वरदान मिला है'

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में 4 एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि 6 एयरपोर्टस (मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, अलीगढ़, सोनभद्र और आजमगढ़) का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। आने वाले समय में 5 अन्तरराष्ट्रीय और 16 घरेलू एयरपोर्ट यानी की कुल 21 एयरपोर्ट क्रियाशील हो जाएंगे। वित्तमंत्री के द्वारा जानकारी दी गई कि हमारा मानना है कि प्रदेश में हवाई यात्रा सुलभ हो और इसका विस्तार किया जाए। वित्तमंत्री के द्वारा इस दौरान वहां पर कुछ पंक्तियां भी पढ़ी गई। उन्होंने कहा कि-

हमारे पंखों पर कौन विराम लगा सकता है,

जब हमें नियति से उड़ने का वरदान मिला है।

यूपी बजट 2023-24: काली शेरवानी से लेकर मंत्रियों को धक्का देने तक, आज चर्चाओं में रही ये Photos

 

Share this article
click me!