Aligarh Crime: 5 साल के देवर के संग 'भाभी मां' ने कर दिया कांड, उम्र में छोटे पति से रहती थी नाखुश

अलीगढ़ में मां समान भाभी ने पति से नाखुश होकर अपने 3 साल के देवर के साथ दिल दहलाने वाला कांड कर दिया। उसने देवर को गला घोंटकर मार डाला। फिर शव को प्लास्टिक के बारे में ठूंसकर उसे कूड़ा बताकर घर से 200 मीटर दूर गांव के बाहर एक कुएं में फेंक आई। 

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मां समान भाभी ने पति से नाखुश होकर अपने 5 साल के देवर के साथ दिल दहलाने वाला कांड कर दिया। उसने देवर को गला घोंटकर मार डाला। फिर शव को प्लास्टिक के बारे में ठूंसकर उसे कूड़ा बताकर घर से 200 मीटर दूर गांव के बाहर एक कुएं में फेंक आई। घटना के समय उसकी 14 साल की देवरानी मौजूद थी। जब उसे अपना भाई कहीं नहीं दिखा, तब उसने ढूंढ़ना चालू किया। इस तरह मामला सामने आया।

Latest Videos

अलीगढ़ में शॉकिंग मर्डर, देवर-भाभी रिलेशन और क्राइम, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. पुलिस के अनुसार, बरानदी गांव के विशंभर बाल्मीकी-कमला दम्पती के दो बेटे और 3 बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा शुभम(19), फिर 14 साल की किरन, 10 साल का अन्नू, 7 साल की परी और सबसे छोटा 5 वर्षीय बादल है।

2. बीते साल देवउठनी पर शुभम की शादी कासगंज जनपद के अमानपुर की रहने वाली मरियम से हुई थी। मरियम उम्र में शुभम से कई साल बड़ी है, लिहाजा पति-पत्नी में शादी के बाद से ही अनबन होने लगी थी।

3. 21सितंबर की सुबह भी मरियम और शुभम के बीच विवाद हुआ था। जब शुभम माता-पिता के साथ मजदूरी करने निकल गया, तब मरियम ने मासूम बादल को मोबाइल में खेलने के बहाने कमरे में बुलाया और गला घोंटकर मार डाला।

4. मरियम ने बादल के शव को एक बोरे में भरा और फिर उसे गांव के बाहर कुएं में फेंक आई। घर में समय ननद किरन मौजूद थी। मरियम ने बोरे में कूड़ा बताकर उसे गुमराह कर दिया था।

5.हालांकि वहां खेतों में काम रहे कुछ लोगों ने मरियम को कुएं में बोरा फेंकते देख लिया था, तो उसे पकड़ लिया। यहां गांव की महिलाओं ने उसे थप्पड़ मारे और फिर पुलिस को बुला लिया।

6. पुलिस की पूछताछ में मरियम ने माना कि रोज-रोज के घरेलू झगड़े से वो तंग आ गई थी। इसलिए उसने गुस्से में यह कांड कर दिया।

7. अतरौली क्षेत्राधिकारी मोहम्मद मोहसिन खान के मुताबिक, मरियम ने माना कि उसने देवर की गला घोंटकर हत्या की है।

8.अब मरियम पर अपनी 7 साल की ननद परी की हत्या का भी इल्जाम लग रहा है। परी की महीनेभर पहले मौत हो गई थी। वो बीमार थी और मौत से पहले मरियम के साथ देखी गई थी।

9.परिजनों का आरोप है कि मरियम खतरनाक है। एक बार घर में क्लेश होने पर उसने कमरे में बेड और गद्दे में आग लगा दी थी। यह आरोप पड़ोसी पर लगा दिया था।

10.अब पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में यह भी सामने आया है कि मरियम ने एक बार अपने ससुर विशंभर की शराब में क्रोसिन की ढेर सारी गोलियां मिला दी थीं, हालांकि विशंभर ने वो शराब नहीं पी थी।

यह भी पढ़ें

Meerut News: जब बेटी को देखकर बहक गया फौजी पिता, हो गया हमबिस्तर

OMG लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी में सीनियर छात्र ने Girls के प्राइवेट पार्ट्स पर दे डाली स्पीच

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना