MotoGP Bharat 2023: नोएडा में 25 सितंबर तक किसकी No Entry, पढ़िए ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में पहली बार हो रहे मोटो जीपी भारत(MotoGP Bharat 2023) के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवायजरी जारी की है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर माल वाहक की आवाजाही पर 25 सितंबर तक रिवाइज्ड एडवायजरी जारी की है।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 22, 2023 2:42 AM IST / Updated: Sep 22 2023, 08:17 AM IST

नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में पहली बार हो रहे मोटो जीपी भारत(MotoGP Bharat 2023) के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवायजरी जारी की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर माल वाहक की आवाजाही पर 25 सितंबर तक रिवाइज्ड एडवायजरी जारी की है।

ग्रेटर नोएडा MotoGP Bharat 2023 ट्रैफिक एडवाजयरी

Latest Videos

पहले की एडवाइजरी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन 22 सितंबर को सुबह संशोधित एडवाइजरी में कहा गया है कि नो-एंट्री आदेश 22 से 25 सितंबर तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक लागू किया जाएगा। यह आदेश भारी, मध्यम और हल्की श्रेणी के माल वाहक वाहनों पर लागू होता है।

हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रतिबंध दूध, सब्जियां और दवाएं आदि आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों पर लागू नहीं होंगे।

यानी 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपी आईटीएस) और मोटोजीपी रेस को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

पुलिस ने शुक्रवार तड़के जारी बयान में कहा, ''पहले जारी किए गए नो-एंट्री आदेश को 21 से 25 सितंबर तक ट्रेड शो-2023 और 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी इवेंट के लिए संशोधित किया गया है।''

MotoGP Bharat 2023: ट्रैफिक अलर्ट

1. पुलिस ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 32 के तहत दंडनीय होगा।

2. दो अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों और आगंतुकों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पहले यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जिले में प्रवेश करने वाले माल वाहक और भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग 24 या 9 लेने के लिए कहा था।

3. डीएनडी और कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा में प्रवेश करने वाले ऐसे वाहनों और डीटीसी बसों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए मयूर विहार, कोंडली और झंडूपुरा का मार्ग अपनाने का निर्देश दिया गया था।

4. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए मैपल्स मैप, माई इंडिया ऐप या गूगल मैप्स का उपयोग करने या किसी भी प्रश्न के लिए उसके हेल्पलाइन नंबर 9971009001 का उपयोग करने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें

शाहजहांपुर एनकांउटर: कौन है ये शाहबाज, जिसे UP पुलिस ने 'विकास दुबे स्टाइल' में मार गिराया?

काशी में PM मोदी का 3.5Km का रोड शो: जानिए पूरा प्लान?

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024