अलीगढ़: पति की हत्या मामले में पत्नी और प्रेमी को मिली उम्रकैद की सजा, मां के खिलाफ बेटी ने दी गवाही

यूपी के अलीगढ़ में पति की हत्या मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा मिली है। इस मामले में बेटी की गवाही काफी अहम साबित हुई। महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया था।

अलीगढ़: पिसावा के गांव धर्मपुर में दो साल पहले युवक की हत्या मामले में आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी करार दिया है। दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसी के साथ उन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में महिला की बेटी ने ही उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही दी जो की महत्वपूर्ण साबित हुई।

लघुशंका के लिए उठी बेटी ने देखा पिता का खून से सना शव

Latest Videos

मामले को लेकर एडीजीसी तरुण वर्मा ने बताया कि घटना 22 जुलाई 2021 को पिसावा के धर्मपुर गांव में घटित हुई थी। यहां 26 वर्षीय किसान नीरज खाना खाने के बाद अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो गया था। उसी के साथ में बेटा नितिन भी सो रहा था। दूसरी चारपाई पर बेटी नीतू और किसान की पत्नी सो रही थी। रात में बेटी जब लघुशंका के लिए उठी तो बरामदे में पिता का शव खून से लथपथ देखकर चीख उठी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि पड़ताल में युवक की पत्नी देवेंद्री ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

प्रेम संबंध में बाधा बनने पर किया था कत्ल

महिला के द्वारा बताया गया कि उसका गांव के ही आशू उर्फ काल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति उस संबंध में बाधा बन रहा था। इसी के चलते उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। महिला ने पति को खाने में नींद की गोली मिलाकर खिला दी और उसके बाद प्रेमी की मदद से उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बेडशीट और खून से सने कपड़ों को छिपाकर रख दिया। इस मालमे में देवेंद्री और आशू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मामले में छह गवाह सामने आए और गवाहों के आधार पर ही दोनों को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया गया। इस मामले में सबसे अहम गवाही मृतक की बेटी की रही।

उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस के लगातार एक्शन के बाद माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर उड़ी अफवाह, जानिए क्या है गाड़ी पलटने का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina