उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस के लगातार एक्शन के बाद माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर उड़ी अफवाह, जानिए क्या है गाड़ी पलटने का सच

Published : Mar 01, 2023, 09:52 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:22 PM IST
prayagraj

सार

प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी के सख्त तेवर देख लोग माफिया अतीक और उसके परिवार पर मीम बना रहे हैं। वहीं पुलिस अतीक के एक और करीबी से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को अफवाह उड़ी की अशरफ को मेरठ शिफ्ट किया जा रहा है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश हत्याकांड के बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। वहीं सीएम योगी ने सख्त अंदाज से अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। बता दें कि मंगलवार को एक अफवाह सामने आई कि माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से मेरठ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। अशरफ को शिफ्ट करने के दौरान गाड़ी पलट गई। हालांकि अधिकारियों ने इसे अफवाह बताकर इस पर विराम लगा दिया। वहीं यूपी विधानसभा में सीएम योगी के माफियाओं के खिलाफ सख्त तेवर देखकर सोशल मीडिय़ा पर लोगों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

बरेली जेल में बंद है अशरफ

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके परिजनों और शूटरों को लेकर मीम बनाए जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को लोग एक-दूसरे को फोन-मैसेज कर माफिया अतीक के भाई अशरफ की स्थिति पूछने लगे। कोई अशरफ को मेरठ जेल में शिफ्ट किए जाने तो कोई गाड़ी पलटने की बात बोलने लगा। इन अफवाहों को जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने बताया कि अशरफ बरेली जेल में ही है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से अशरफ को सुरक्षित और अलग सेल में कड़ी निगरानी के साथ रखा गया था। उन्होंने बताया कि अशरफ को दूसरी जेल में शिफ्ट किए जाने का कोई आदेश नहीं मिला है।

अतीक के एक और करीबी से पुलिस कर रही पूछताछ

प्रयागराज में राजू पाल हत्या केस के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ समेत दूसरी एजेंसियां लगातार अशऱफ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। अशरफ से मिलने वालों की लिस्ट बनाए जाने के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या में अशरफ भी तो शामिल नहीं है। वहीं पुलिस ने माफिया अतीक के एक और करीबी नफीस अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नफीस द्वारा बेची गई क्रेटा कार से हमलावरों ने इस हत्याकाडं को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि भले ही नफीस ने क्रेटा कार बेच दी थी। लेकिन कार को वही ऱखता था।

अखिलेश यादव ने यूपी के बजट को बताया दिशाहीन, सीएम योगी से कहा- छोड़नी होगी ये परंपरा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर