
अलीगढ़: जनपद में कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया। यहां पिता-पुत्र ने जानवर के साथ क्रूरता की सभी हदों को पार किया। उनके द्वारा गर्भवती कुतिया को जमकर पीटा गया। इसके बाद उसके गले में फंदा लगाकर गली में घसीटा गया। इस बीच कुतिया की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गली में घूमने वाले जानवरों को जमकर की गई पिटाई
घटना अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र से सामने आई। यहां भुजपुरा ठाकुर गली में दो लोगों ने गली में घूमने वाले कुत्तों की जमकर पिटाई की। इसी बीच उनके द्वारा गर्भवती कुतिया को भी पीटा गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक कुत्तों को लात से मार रहा है। इस बीच बेजुबान बचने के लिए गली में घुस आए तो आरोपित ने वहां आकर भी उनकी पिटाई की। कुतिया को लातों से मारा गया। इस बीच पीछे से आ रहे दूसरे व्यक्ति ने कुतिया पर डंडे से हमला कर दिया।
गर्भवती कुतिया की मौत के बाद लोगों में नाराजगी
एक के बाद एक कई हमलों के बाद कुतिया अधमरी हो गई तो आरोपियों ने उसके गले में फंदा लगा दिया। इसके बाद मारपीट के चलते कुतिया की मौत हो गई। फंदा लगाकर कुतिया को गली में घसीटते हुए भी वहां पर देखा जा सकता है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस से एक्शन की मांग की जा रही है। वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया कि दो लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपित बसीर और उसके बेटे बरकत के खिलाफ शांतिभंग में एक्शन लिया गया है। इसी के साथ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। मामले में पशुपालन विभाग को भी अवगत कराया गया है।
रोप वे पर सवार होकर दिखेगा काशी का अद्भुत नजारा, टेक्नोलॉजी और आस्था का दिखेगा संगम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।