
बुलंदशहर: पुलिस ने शिकारपुर में दंपती हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मां-बाप को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी ने ही मौत की नींद सुला दिया था। बेटी ने इस घटना को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि मां-बाप प्रेमी से बातचीत करने के लिए उसे रोकते थे और पिटाई करते थे।
हत्या करने से पहले दी थी नशे की गोलियां
गौरतलब है कि मोहल्ला लाल दरवाजा में 14 मार्च को घर के बाहर सोते समय दंपती की हत्या की गई थी। नाबालिग ने बताया कि उसने खाने में नींद की गोली देने के बाद कुल्हाड़ी से दोनों को मौत के घाट उतारा था। मोहल्ला लाल दरवाजा के रहने वाले शब्बीर ठेला लगाकर परिवार का गुजारा करते थे। 14 मार्च की रात जब वह पत्नी रेहाना के साथ सोए थे तभी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर उन दोनों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इस घटना में रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शब्बीर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। सीएचसी शिकारपुर पहुंचते ही शब्बीर को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया था घटनास्थल का निरीक्षण
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार सिंह, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पड़ताल में पता लगा कि माता-पिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि नाबालिग बेटी ने ही की थी। यह घटना प्रेमी से बातचीत में रोकटोक को लेकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है और नशे की गोलियां लाकर देने वाले बबलू की भी गिरफ्तारी हो गई है। बताया गया कि बबलू ने ही एक बच्चे के हाथ से किशोरी को नींद की 20 गोलियों का एक पैकेट भिजवाया था। किशोरी ने उसे इसके बदले 500 रुपए भी दिए थे।
आकांक्षा दुबे सुसाइड: सिंगर समर की तलाश में आजमगढ़ पहुंची पुलिस, मुंबई के लिए भी टीम हुई रवाना
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।