
वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि इस बीच आकांक्षा को सुसाइड के लिए उकसाने वाले आरोपी सिंगर समर सिंह और उसका सहयोगी संजय अभी तक लापता है। दोनों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की एक टीम को मुंबई के लिए भी रवाना किया गया है। समर और संजय दोनों के ही मोबाइल फोन बंद हैं।
समर के घर पहुंची पुलिस की टीम, परिजनों ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
आपको बता दें कि मंगलवार को टीम ने रात तकरीबन डेढ़ बजे आजमगढ़ के मेंहनगर स्थित आवास पर जाकर दबिश दी। यहां समर तो नहीं मिला लेकिन उसके परिजनों से पूछताछ की गई। परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार करते हुए नजर आए। ज्ञात हो कि भदोही के बरदहां निवासी छोटेलाल दुबे की पुत्री आकांक्षा का शव सारनाथ के होटल में फंदे से लटकता मिला था। वह शूटिंग के सिलसिले में यहां आई हुई थीं।
समर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही पुलिस
बेटी की मौत के बाद आकांक्षा की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। दोनों के खिलाफ यह केस आकांक्षा को सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर दर्ज करवाया गया थआ। पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आजमगढ़ के मेंहनगर कस्बा निवासी समर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है। उसके पिता की हत्या 1999 में हो गई थी। समर भोजपुरी गायक है और उसका घर से कोई खास लेना-देना भी नहीं रहता है। परिजन बताते हैं कि चार-पांच माह में वह महज एक या दो घंटे के लिए ही घर आता है। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पुलिस समर की गिरफ्तारी को लेकर हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।