
प्रयागराज: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल की कार पर बम से हमला किए जाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए। घटना को लेकर धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत भी दी गई है। हालांकि पुलिस की छानबीन में कुछ अलग ही बातें निकलकर सामने आई हैं।
जूस लेने के लिए उतरे तो हुआ धमाका
बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद पूजा पाल और राहुल का परिवार बेहद परेशान है। राहुल धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नीवां के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात को जब वह फार्च्यूनर से मुंडेरा बाजार गाए थे तो रात तकरीबन साढ़े नौ बजे प्रीतम नगर मोड़ के पास जायसवाल जूस कार्नर से फल लेने के लिए उतरे। इसी बीच उन पर हत्या की नीयत से बम से हमला किया गया। हालांकि गनीमत रही की बम उनपर न गिरकर जमीन पर गिरा और धमाका हुआ।
राहुल का आरोप उनको निशाना बनाते हुए की गई बमबाजी
इस घटना के बाद घबराए राहुल ने कार में सवार होकर घर का रुख किया। इस घटना के तकरीबन 15 मिनट के बाद घर के पास ही उन्हें निशाना बनाते हुए बमबाजी की गई और उसमें भी वह बाल-बाल बचे। घटना को लेकर राहुल ने बहन पूजा पाल को भी जानकारी दी और थाना प्रभारी धूमनगंज को फोन पर सूचना दी। मामले को लेकर अगले दिन पुलिस को लिखित तहरीर भी दी गई।
पुलिस ने कहा- अतीक को सजा मिलने के बाद फोड़े जा रहे थे पटाखे
वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अतीक को सजा मिलने के बाद लोग कई जगहों पर पटाखे फोड़ रहे थे इसी कड़ी में वहां पर भी पटाखा फोड़ा गया था। बमबाजी जैसी कोई घटना के साक्ष्य फिलहाल नहीं मिले हैं। सीसीटीवी को भी चेक किया गया है लेकिन उसमें भी युवक पटाखा फोड़ता दिखाई पड़ रहा है। वहीं विधायक पूजा पाल का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। उनकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात है उसको दी गई कार्बाइन भी पुरानी है जो किसी भी अप्रिय घटना के समय चल नहीं सकती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।