
लखीमपुर खीरी: नवरात्रि पर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां मोहल्ला काशीनगर में दुर्गा मंदिर में एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी। सिक्योरिटी गार्ड ने दुर्गा मंदिर में ब्लेड से अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाई और इसके बाद वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाने के बाद बेहोश हुए ज्योति कृष्ण
आपको बता दें कि नौरंगाबाद इलाके के निवासी ज्योति कृष्ण पांडे घर के पास ही एक फर्म में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। बुधवार की दोपहर वह दुर्गा माता के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने जीभ का आगे का हिस्सा काटकर मूर्ति पर चढ़ाया। उनकी इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाने के बाद ज्योति कृष्ण की शेष बची जीभ से जमकर खून निकलने लगा। कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गए।
रोजाना आते थे मंदिर, किसी को नहीं था इस हरकत का अंदाजा
इस बीच किसी तरह से मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सिक्योरिटी गार्ड को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां उनकी हालत में सुधार है लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्योति कृष्ण प्रतिदिन मंदिर आते थे और देवी मां के दर्शन करते थे। वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और किसी को भी नहीं पता था कि वह मां की भक्ति में इस तरह का कदम भी उठा लेंगे। फिलहाल घायल ज्योति कृष्ण का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और मौके पर उनके परिजन भी मौजूद हैं। वहीं इस घटना के बाद मंदिर में पुलिस की भी तैनाती की गई है। कोई अन्य भक्त इस तरह की हरकत वहां या किसी अन्य मंदिर में न करें इसको लेकर पुलिस लोगों को भी जागरुक कर रही है।
अभी और बढ़ेंगी अतीक की मुश्किलें, माफिया को सजा होते ही बसपा ने भी बदले सुर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।