अभी और बढ़ेंगी अतीक की मुश्किलें, माफिया को सजा होते ही बसपा ने भी बदले सुर

Published : Mar 30, 2023, 09:14 AM IST
shaista atiq

सार

अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में सजा मिलने के बाद बसपा के सुर भी बदलने नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बसपा प्रयागराज से किसी अन्य को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार सकती है।

प्रयागराज: उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद उम्रकैद की सजा मिलने के बाद उसकी मुश्किलें और भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। अतीक को सजा सुनाए जाने के बदा बसपा के सुर भी बदलते दिखाई पड़ रहे हैं। पहले बसपा की ओर से अतीक की पत्नी शाइस्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था। हालांकि पार्टी अब प्रत्याशी बदलने की तैयारी में है।

शाइस्ता फरार, आखिर कौन लड़ेगा चुनाव

माना जा रहा है कि आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद बसपा प्रयागराज मेयर पद के लिए नए प्रत्याशी का ऐलान करेगी। पार्टी सूत्र यह भी बताते हैं कि भले ही मेयर सीट पर आरक्षण हो या न हो लेकिन बसपा को यहां से चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। पार्टी यहां से किसी अन्य प्रत्याशी की तलाश में लगी हुई है। आने वाले समय में इसको लेकर बसपा सुप्रीमो के द्वारा ही निर्णय लिए जाने के बाद ऐलान किया जाएगा। 

पार्टी की बैठक में लिया जाएगा फैसला

हालांकि मेयर पद का प्रत्याशी कौन होगा इसका ऐलान होने में अभी समय है। पार्टी के लोगों ने बताया कि शाइस्ता परवीन को पुलिस ने फरार घोषित कर रखा है। उनके परिवार के अधिकतर लोग या तो फरार हैं या जेल में है। ऐसे में पार्टी यदि उनको प्रत्याशी बनाती है तो प्रचार कौन करेगा और कौन चुनाव लड़वाएगा। जिसके बाद कहा जा रहा है कि मेयर प्रत्याशी के लिए नाम का चुनाव खुद बसपा सुप्रीमो मायावती आने वाले दिनों में करेंगी। पहले से ही बसपा की जिला समिति की बैठक तीन अप्रैल को प्रस्तावित है। इस बैठक में पार्षद प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि कई प्रत्याशियों के नाम पहले से ही तय हो चुके हैं बस उन नामों पर मंथन के बाद अंतिम मुहर लगनी है। बैठक में आंबेडकर जयंती पर होने वाले आयोजन को लेकर भी चर्चा होगी।

यूपी कैबिनेट बैठक: 22 प्रस्तावों को मंजूरी, निकाय चुनाव के अध्यादेश पर लगी मुहर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक