सार
यूपी कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के साथ ही 22 प्रस्ताव के साथ-साथ निकाय चुनाव के अध्यादेश पर मुहर लग गई है। जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को यूपी कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त हो गई है। जिसमें निकाय चुनाव के अध्यादेश पर मुहर लग चुकी है और इसके बाद अब 48 घंटों में अधिसूचना भी जारी हो सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 22 प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक बुधवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान ओबीसी आरक्षण के लिए समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर तैयार अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और इन्हें मंजूरी दी गई।
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों में दी हरी झंडी
आपको बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों हरी झंडी दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह उम्मीदे जताई जा रही थी कि एक या दो दिन के भीतर ही राज्य में निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। पूर्व में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद की वजह से निकाय चुनाव में देरी हो रही थी। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव का रास्ता फिर से साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने यह भी कहा था कि ओबीसी कमीशन बना दिया गया है और कमीशन ने अपनी रिपोर्ट भी पेश कर दी है। जिसके बाद कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ यूपी में निकाय चुनाव कराने की इजाजत दी थी।