
सोनभद्र: सलखन गांव में गुरुवार की सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मंदिर के सामने ही दोनों नाबालिग के शव बबूल के पेड़ से लटक रहे थे। लड़की के सिर पर चोट के निशान थे और दोनों के पैर जमीन से भी छू रहे थे। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
ग्रामीणों ने लगाया हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भले ही इस घटना को आत्महत्या मान रही है लेकिन लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सबह जब वह चोपन थाना इलाके के सलखान गांव स्थित शिवाला टोला में मंदिर पहुंचे तो वह पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव लटक रहा था। बबूल के पेड़ से लटकते शव देखकर ग्रामीण दंग रह गए और आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
परिजन बोले- पता होता ऐसा कदम उठाएंगे तो करवा देते शादी
दोनों के शव पेड़ से बंधी रस्सी के सहारे लटके हुए थे और उनके मुंह आमने-सामने ही थे। देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और प्रेमी जोड़े के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर चीख पड़े। परिजन बार-बार यह कह रहे थे कि उन्हें नहीं पता था दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे वरना हम उनकी शादी ही करवा देते। चोपन पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बीच देखा गया कि लड़की के सिर पर चोट के गहरे जख्म भी हैं। जिसके बाद पिटाई की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति के थे और लड़के की उम्र 17 साल जबकि लड़की की उम्र 15 साल थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।