मिड-डे-मील का 'चौंकाने वाला सच': अलीगढ़ में छात्र ही बना रहे रोटियां?

Published : Aug 13, 2024, 08:43 AM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 10:13 AM IST
Mid day meal Yojana

सार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील के लिए छात्रों द्वारा रोटियां बनाते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश). मिड-डे-मील में गड़बड़ी को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन यूपी के अलीगढ़ जिले के एक स्कूल से जो मामला आया है वह हैरान करने वाला है। क्योंकि यहां पर प्राइमरी विद्यालय के कई छात्र मध्याह्न भोजन के लिए रोटियां बनाते देखे गए। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

छात्रों का मिड डे मील की रोटियां बनाते हए वीडियो वायरल

दरअसल, यह मामला अलगढ़ जिले के एक प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। वहीं छात्रों का रोटियां बनाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो आने के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया और स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय की रसोई में काम करने वाले छात्रों की उम्र 6-12 वर्ष के बीच की है।

जब छात्राओं बताया अपना सच?

वीडियो बना रहा शख्स छात्रों से बात करते हुए दिख रहा है। युवक ने पूछा आपका नाम क्या और कौनी क्लास में पढ़ती हो, तो छात्रा ने जवाब दिया मेरा नाम आलिया है और ये मेरी दोस्त है जिसका नाम राबिया है, हम दोनों पांचवी क्लास में पढ़ते हैं। एक महीने पहले ही स्कूल में एडमिशन लिया है। वहीं जब शख्स ने पूछा कि आप क्या कर रहे हो? तो छात्रा कहती है कि में खाना पका रही हूं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर यूजर के कई तीखे कमेंट्स भी आ रहे हैं। जिसमें जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को लेकर किए गए हैं।

क्या है मिड-डे-मील योजना

बता दें कि मिड डे मील योजना एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसे साल 1995 में शुरू किया गया था। जिसे देश भर में स्कूली बच्चों की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देशय से शुरू किया गया है। इस स्कीम में केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराती है, राज्य मिलकर सभी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को हाई क्वालिटी वाला भोजन कराते हैं। जिसमें भोजन बनाने से लेकर सफाई के लिए सरकार ने कर्मचारी लगाकर रखे हैं। 

यह भी पढ़ें-प्रोजेक्टर, स्पीकर और मिड डे मील के बर्तन पर चोरों ने किया हाथ साफ, दीवार पर लिखा- दो-दो ताले और लगा लेना

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब