मिड-डे-मील का 'चौंकाने वाला सच': अलीगढ़ में छात्र ही बना रहे रोटियां?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील के लिए छात्रों द्वारा रोटियां बनाते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश). मिड-डे-मील में गड़बड़ी को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन यूपी के अलीगढ़ जिले के एक स्कूल से जो मामला आया है वह हैरान करने वाला है। क्योंकि यहां पर प्राइमरी विद्यालय के कई छात्र मध्याह्न भोजन के लिए रोटियां बनाते देखे गए। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

छात्रों का मिड डे मील की रोटियां बनाते हए वीडियो वायरल

Latest Videos

दरअसल, यह मामला अलगढ़ जिले के एक प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। वहीं छात्रों का रोटियां बनाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो आने के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया और स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय की रसोई में काम करने वाले छात्रों की उम्र 6-12 वर्ष के बीच की है।

जब छात्राओं बताया अपना सच?

वीडियो बना रहा शख्स छात्रों से बात करते हुए दिख रहा है। युवक ने पूछा आपका नाम क्या और कौनी क्लास में पढ़ती हो, तो छात्रा ने जवाब दिया मेरा नाम आलिया है और ये मेरी दोस्त है जिसका नाम राबिया है, हम दोनों पांचवी क्लास में पढ़ते हैं। एक महीने पहले ही स्कूल में एडमिशन लिया है। वहीं जब शख्स ने पूछा कि आप क्या कर रहे हो? तो छात्रा कहती है कि में खाना पका रही हूं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर यूजर के कई तीखे कमेंट्स भी आ रहे हैं। जिसमें जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को लेकर किए गए हैं।

क्या है मिड-डे-मील योजना

बता दें कि मिड डे मील योजना एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसे साल 1995 में शुरू किया गया था। जिसे देश भर में स्कूली बच्चों की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देशय से शुरू किया गया है। इस स्कीम में केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराती है, राज्य मिलकर सभी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को हाई क्वालिटी वाला भोजन कराते हैं। जिसमें भोजन बनाने से लेकर सफाई के लिए सरकार ने कर्मचारी लगाकर रखे हैं। 

यह भी पढ़ें-प्रोजेक्टर, स्पीकर और मिड डे मील के बर्तन पर चोरों ने किया हाथ साफ, दीवार पर लिखा- दो-दो ताले और लगा लेना

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना