आगरा. प्यार कब, कहां, कैसे हो जाए, कहना मुश्किल है। प्यार को अंधा भी कहते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर प्यार होना, शादी करना और घर बसाना आम बात हो गई है। कई शादियां तो ऑनलाइन ही हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया पर फोटो देखकर एक युवती को प्यार हो गया। युवक की ज्यादातर तस्वीरों में एक शानदार BMW कार थी। BMW कार से शुरू हुआ प्यार अब उसी BMW कार की वजह से मुसीबत बन गया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली एक युवती आराम से नौकरी कर रही थी। इसी बीच उसकी नजर सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर पर पड़ी। युवक दिखने में आकर्षक था। लेकिन उससे भी ज्यादा आकर्षक था, उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गैलरी में मौजूद उसकी लगभग हर तस्वीर में दिखने वाली BMW कार। BMW कार के आगे, यात्रा के दौरान की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को देखकर ही युवती को उससे प्यार हो गया।
युवती रोजाना उसकी तस्वीरों को लाइक और कमेंट करने लगी। लेकिन युवक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। BMW कार, आलीशान जीवनशैली देखकर युवती को लगा कि शायद इसीलिए वो सोशल मीडिया पर जवाब नहीं देता होगा। इसी बीच एक दिन युवती के कमेंट पर उसे जवाब मिल गया। खुशी से फूली नहीं समा रही युवती ने लगातार कोशिश के बाद उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ली.
विदेश में नौकरी, शानदार कार, ऐशो-आराम की जिंदगी की बातें सुनकर युवती खुश हो गई। देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सीधे शब्दों में कहें तो युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए पूरी कोशिश कर डाली। प्यार हुआ, गहराया। इसी बीच युवती कई बार उससे मिलने भी गई। दोनों ने साथ में कई आलीशान होटलों में खाना खाया। युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार वो शादी के लिए मान गया।
युवक के घरवालों को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं था। लेकिन युवती के घरवाले सोशल मीडिया पर बने रिश्ते से शादी के खिलाफ थे। लेकिन युवती ने हार नहीं मानी और अपने घरवालों को मनाकर उससे शादी कर ली। शादी धूमधाम से हुई। शादी के बाद जब वो मंडप से विदा होकर अपने ससुराल जाने लगी तो उसके लिए वही BMW कार आई। कार में बैठकर वो अपने ससुराल पहुंची। लेकिन जैसे ही वो घर के अंदर दाखिल हुई, उसके होश उड़ गए। क्योंकि उसका ससुराल एक छोटी सी झोपड़ी जैसा था। उस घर में कार तो दूर की बात, साइकिल तक नहीं थी। शादी के 6 दिन बाद ही युवती को पता चला कि उसके पति के पास न तो कार है, न ही कोई बड़ा घर और न ही विदेश में कोई नौकरी। अपने घर लौटी युवती ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।