बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, प्रॉपर्टी पर लगा बैनर

Published : Aug 12, 2024, 04:59 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 05:27 PM IST
Bollywood actor

सार

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति कुर्क हो गई है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई उनके द्वारा लोन नहीं चुका पाने के कारण हुई है।

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क हो गई है। उन्होंने अपने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम से मुंबई में लोन लिया लिया था। लेकिन उसे चुका नहीं पाए, इस कारण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है। रविवार को बैंक ने उनकी संपत्ति पर कुर्की का बैनर लगा दिया है।

मुंबई से यूपी पहुंची बैंक की टीम

जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अफसरों की टीम मुंबई से यूपी के शहजहांपुर पहुंची। जहां रविवार को अभिनेता राजपाल यादव की प्रॉपर्टी पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बैंक का बैनर लगा दिया गया। जिसमें साफ अक्षरों में लिखा है कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधीन है। इसलिए कोई भी किसी तरह का खरीदी ​फरोख्त नहीं करें। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को ही प्रापॅटी को सीज कर दिया गया।

कर्ज के चक्कर में जेल

ये पहली बार नहीं है। जब कर्ज के चक्कर में राजपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इससे पहले वे फिल्म अता पता लापता के लिए कर्ज लेने के बाद चुका नहीं पाने के कारण जेल भी जा चुके हैं। अब उनके पिता के नाम पर लिए गए लोन को चुका नहीं पाने के कारण कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें : चार युवकों ने बनाया करोड़पति बनने का प्लान, 1 लाख में खरीदा मटेरियल, फिर हुआ...

कॉमेडी में फेमस एक्टर

आपको बतादें कि ​अभिनेता राजपाल यादव बहुत बेहतरीन कॉमेडी करते हैं। उनकी एक्टिंग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आती है। फिर हेरा फेरी, चुप चुपके, ढोल जैसी कई फिल्मों में उन्होंने बेहतरी कॉमेडी की है। भूल भुलैया में उन्होंने एक पंडित का किरदार निभाया था। जिसकी काफी तारीफ की गई। फिर हेराफेरी में उनकी जोड़ी परेश रावल और सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार के साथ काफी जमी थी। इसी के साथ खट्टा मीठा, भागम भाग, चल चला चल आदि फिल्में भी उनकी कॉमेडी से भरपूर रही।

यह भी पढ़ें : स्कूल में तमंचा लेकर पहुंच गया 8 वीं का स्टूडेंट, हलक में आ गई सभी की जान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ