सार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र अपने बैग में तमंचा लेकर पहुंच गया। छात्र ने अपने दोस्तों को तमंचा दिखाया, जिसके बाद शिक्षकों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक स्कूल में महज 8 वीं क्लास का स्टूडेंट तमंचा लेकर पहुंच गया। ये जानकर बच्चों सहित टीचर्स की जान हलक में आ गई। तुरंत टीचर्स ने बच्चे के स्कूल बैग से 12 बोर का तमंचा निकाला। जिसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस स्टूडेंट को लेकर घर पहुंंची और सभी से तमंचे को लेकर पूछताछ की गई। इस घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया था।

12 साल के बच्चे ने दोस्तों को दिखाया तमंचा

बागपत जिले के छपरौली निवासी 12 साल का छात्र सूफियान शनिवार को तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया था।  उसने अपने दोस्तों को दिखाया, तो उन्होंने टीचर को ये जानकारी दी। जिसके बाद वहां मौजूद महिला टीचर ने छात्र के पास से तमंचा छीन लिया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो जाए। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस स्कूल पहुंची तो अध्यापिका ने तमंचा पुलिस को दे दिया। इसके बाद पुलिस छात्र को उसके घर ले गई। जहां घरवालों व छात्र से इस संबंध में पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें : पैसे की जगह रिश्वत में मांगे आलू, ऑडियो वायरल होते ही पुलिसवाला सस्पेंड

घर में रखा था तमंचा

इस मामले में छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके घर में तमंचा रखा था। वह उसे स्कूल बैग में रखकर ले गया। जहां दोस्तों को दिखा रहा था। उसकी किसी से लड़ाई नहीं थी। वहीं इस मामले में शिक्षिका द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बच्चे के स्कूल बैग में से तमंचा निकला है। लेकिन उसे पता नहीं कि वह कहां से आया। अब इस मामले में सच्चाई जानने के लिए पुलिस हर शख्स से पूछताछ कर रही है। हालांकि ये अच्छा हुआ कि इस दौरान गलती से किसी के हाथ से तमंचा चला नहीं। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

यह भी पढ़ें : हिंदू वीर सेना की चेतावनी : 72 घंटों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या छोड़ दे देश