
कन्नौज न्यूज। यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता को नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को रविवार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। आरोपी नेता पर पॉक्सो एक्ट समेत छेड़छाड़ की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नवाब के घर पर पीड़िता अपनी बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी के लिए पहुंची थी, जहां उसने लड़की के कपड़े उतारे और छेड़छाड़ की।
मामले पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी और कहा-"कल रात करीब 1.30 बजे यूपी 112 पर एक कॉल आई जिसमें एक लड़की ने बताया कि उसे निर्वस्त्र कर दिया गया है।उसके साथ मारपीट की कोशिश की गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लड़की को बचा लिया। घटनास्थल से आरोपी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान 15 साल की लड़की ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह यादव के घर पहुंची थी और उसे बताया गया था कि उसे नौकरी के सिलसिले में वहां रहना है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल
पूरे घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित लड़की खुद पुलिस के साथ सपा नेता को गिरफ्तार करवाने जाती है। उस वक्त कमरे में आरोपी नेता बिस्तर पर एक साइड लेट कर युवती के बुआ से बात करते हुए नजर आता है। घटनास्थल पर पुलिस पूछताछ भी करती है और वहां पहले से मौजूद महिला को भी कस्टडी में लेने की बात कहती है।
ये भी पढ़ें: 11 साल की बच्ची से रेप, फिर आरोपी ने वीडियो बना किया पोस्ट, UP की शॉकिंग न्यूज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।