क्लास रूम में टीचर ने छात्रा के साथ की गंदी हरकत, स्कूल में मचा हंगामा

Published : Aug 14, 2024, 11:05 AM IST
8 th sudent

सार

अलीगढ़ के एक स्कूल में एक शिक्षक पर आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगा है। घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया, जिसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को एक टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ गंदी हरकत की और फरार हो गया। इस घटना से स्कूल में हंगामा मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा मास्टर को सस्पेंड कर दिया है।

आठवीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ अकबराबाद में कंपोजिट विद्यालय धनीपुर सिहोर में स्कूल टीचर चंद्र प्रकाश सक्सेना द्वारा मंगलवार को आठवीं क्लास की एक छात्रा के साथ गंदी हरकत की गई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी शिक्षक फरार हो गया। जानकारी मिलने पर स्कूल में पुलिस पहुंची और ​बीएनएस75, गंभीर यौन अपराध 9 एम और 10 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नाबालिग छात्राओं पर रखता गंदी निगाह

मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद छात्राओं के बयान दर्ज किए तो पता चला कि शिक्षक स्कूल की छात्राओं को गंदी नजर से देखता है। वह मौका मिलते ही किसी भी छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर देता है। चूंकि वह स्कूल का टीचर है। इसलिए कोई कुछ नहीं बोल पाती थी। लेकिन अब तो हद होने लगी थी। वह हर कभी बेड टच करने लगता था। इस कारण छात्राओं ने टीचर की हरकत घरवालों को बताई। जिसके बाद स्कूल में परिजनों ने हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

नशे में आता है स्कूल

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक नशे का आदि है। वह स्कूल में भी नशे की हालत में आता है। इसी कारण वह छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वह पढ़ाने की जगह छात्राओं का शारीरिक शोषण करना चाहता है। इस मामले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर टीचर द्वारा ऐसी हरकत की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि ये ​गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना है। जो बर्दाश्त नहीं की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर