अलीगढ़ में 2 हजार सरकारी स्कूलों को जारी किया गया सर्कुलर, जानें क्यों

Published : Aug 03, 2024, 02:33 PM IST
aligarh viral Teacher

सार

यूपी के अलीगढ़ में कुछ दिन पहले एक महिला शिक्षिका से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2000 स्कूलों एक सर्कुलर जारी किया है।

अलीगढ़ न्यूज। अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका डिंपल बंसल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ छोटे बच्चे उनको पंखा झाल रहे थे। मामले के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)ने बड़ा फैसला लिया। इसके तहत अस्वस्थ व्यक्तियों के वीडियो शूट करने के खिलाफ 2,000 से अधिक सरकारी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है।

सर्कुलर में निम्नलिखित बातों को शामिल किया गया है।

  • तस्वीरें या क्लिप को शूट करने के बाद संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी या बीएसए को भेजा जाए, ताकी न्यूज के जरिए जानकारी न मिले।
  • अगर कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ महसूस करें चाहे वो टीचर, स्टूडेंट, शिक्षा मित्र या फिर ट्रेनर हो तो ऐसी स्थिति में नजदीकी मेडिकल सेंटर भेजा जाए।
  • कोई भी व्यक्ति किसी भी अस्वस्थ इंसान की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भेजेगा तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मामले पर BSA अलीगढ़ राकेश सिंह ने बताया-" 2,000 से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों को एक सर्कुलर  जारी किया गया है। अगर इन स्कूलों में कोई भी ऐसा काम करता है तो इसे गोपनीयता का उल्लंघन माना जाएगा।"

क्या है शिक्षिका डिंपल बंसल से जुड़ा मामला?

बता दें कि सरकारी शिक्षिका डिंपल बंसल को बीते शुक्रवार को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले टीचर से जुड़ा दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पहले में वो बार-बार बच्चों को छड़ी से मारती हुई दिखाई दे रही थी। दूसरे में बच्चे पंखा झाल रहे थे। संबंधित मामले में वीडियो को फिल्माने और अपलोड करने के आरोप में शिक्षा मित्र विजय सिंह को भी बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद सर्कुलर जारी किया गया।

 

 

BSA अधिकारी राकेश सिंह ने निलंबन को लेकर दी जानकारी

BSA अधिकारी राकेश सिंह ने बताया-"बंसल को बच्चों को छड़ी से पीटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। क्लास में पंखे झालने से को लेकर जांच किया गया, जिसमें पाया गया कि वह अपनी कुर्सी से फिसलकर गिर गई थी। अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। डॉक्टर के आने का इंतजार कर रही थी। इस बीच कुछ बच्चे उसे जगाए रखने के लिए पंखा झल रहे थे।"

ये भी पढ़ें: Video: नई संसद की छत से टपकने लगा पानी, सपा नेता अखिलेश यादव ने कसा तंज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर