सार

बारिश ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। इसकी वजह से न्यू संसद लॉबी में पानी लीक होने लगा, जिसको लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव। दिल्ली के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर सामने आई है। बीते शाम से शुरू हुई बरसात रातभर हुई, जिसका नतीजा ये हुआ कि गुरुवार को न्यू संसद लॉबी में पानी लीक होने लगा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया-" इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझ कर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…

 

 

सपा नेता के अलावा तमिलनाडु के विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी न्यू संसद की छत से पानी टपकने को लेकर तंज कसा। उन्होंने एक्स पर लिखा-"बाहर पेपर लीक, अंदर पानी लीक। नए संसद भवन के पूरा होने के ठीक एक साल बाद ऐसी स्थिति। इस मुद्दे को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे।" बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन पिछले साल 28 मई को हुआ था। इसे बनाने में 1200 करोड़ की लागत आई थी।

 

 

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ हुई पानी-पानी, विधानसभा के बाहर दिखा झील जैसा नजारा