सार
यूपी विधानसभा में बारिश के बाद पानी भर गया। इस पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
लखनऊ की बारिश। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को मूसलाधार बारिश हुई। शहर के प्रमुख इलाकों में झील जैसा नजारा दिखा। यूपी की विधानसभा भी अछूती नहीं रही। वहां भी पानी भर गया, जिसकी वजह से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विधानसभा में हुए खतरनाक जलभराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से बाहर निकालना पड़ा। सेना के जवान दीवार और गेट पर चढ़े दिखाई दिए। बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम के ऑफिस की छत भी लीक हो गई।
बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान बेसमेंट में भी पानी भर गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए एक्स पर लिखा- "बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।" बता दें कि विधासभा में जलभराव के कारण सफाई कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। वो पानी को बाहर करने की कोशिश में बाल्टी का इस्तेमाल करने लगे।
लखनऊ में बारिश राहत के साथ मुसीबत भी
लखनऊ में एक तरह भारी बारिश ने शहरवासियों को राहत की सांस पहुंचाई। वहीं दूसरी तरफ मुसीबत में भी डाल दिया। हजरतगंज के कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव की वजह से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। घुटने तक पानी भर आया।
ये भी पढ़ें: UP में लव जिहाद किया तो जेल में कटेगी जिंदगी, विधानसभा से पास हुआ खास बिल