
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में शनिवार सुबह दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया। युवकों का ताजमहल के अंदर गंगाजल ले जाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक पानी की बोतल में गंगाजल ले जाने का दावा कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि उन्होंने गंगाजल चढ़ाया है या नहीं।
हिंदू महासभा से जुड़े हैं युवक
बताया जा रहा है कि जो युवक ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाने का दावा कर रहे हैं। वे हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं। दोनों ताजमहल में प्रवेश करने के बाद मकबरे तक पहुंचे। इस दौरान एक युवक वीडियो बना रहा था तो दूसरा बोतल से गंगाजल चढ़ा रहा था।
मकबरे पर चढ़ाया जल
बताया जा रहा है कि हिंदू महासभा मथुरा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम के साथ शनिवार सुबह श्याम और वीनेश कुंतल नाम दो कार्यकर्ता ताजमहल पहुंचे। उन्होंने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया, जिसका वीडियो भी शेयर कर कन्फर्म किया कि उन्होंने गंगाजल चढ़ाया है। महासभा अध्यक्ष छाया गौतम 31 जुलाई को अपने साथियों के साथ कांवड़ लेकर चली थी। वे दो अगस्त की रात कांवड़ लेकर मथुरा पहुंची थी। प्रशासन ने उन्हें घर में ही रोक दिया था। लेकिन शनिवार सुबह उनके दो कार्यकर्ता ताजमहल पहुंचे और गंगाजल चढ़ाया।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपए हार गया बेटा, खेलने से मना किया तो लगाई फांसी
जिलाध्यक्ष भी पहुंची थी गंगाजल लेकर
आपको बतादें कि इससे पहले हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीनार राठौर भी कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थी। उन्हें पुलिस ने पश्चिमी गेट पर रोक दिया था। जिसके बाद उन्हें चार घंटे तक वहीं खड़ा रहना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : 7 अगस्त तक यूपी में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।