रहस्य बना अंबाला में JAWAN का मर्डर: पाकिस्तानी कनेक्शन ने केस उलझाया, पति का शव देखकर बेसुध हुई पत्नी

हरियाणा में सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की हत्या का मामला पेंचीदा होता जा रहा है। इस हत्याकांड में कथित तौर पर 'पाकिस्तानी कनेक्शन' की आशंकाओं के चलत इंटेलिजेंस भी एक्टिव है। इस बीच मृतक का कानपुर देहात स्थित कैलई गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अंबाला/कानपुर. हरियाणा में सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की हत्या का मामला पेंचीदा होता जा रहा है। इस हत्याकांड में कथित तौर पर 'पाकिस्तानी कनेक्शन' की आशंकाओं के चलत इंटेलिजेंस भी एक्टिव है। इस बीच मृतक का शव शनिवार(9 सितंबर) को कानपुर देहात स्थित उसके घर पर लाया गया। जैसे ही देवीपुर स्थित कैलई गांव में एम्बुलेंस दाखिल हुई, मानों पूरा गांव उमड़ पड़ा। रोने-चिल्लाने की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई पड़ रही थीं।

Latest Videos

अंबाल में सेना के लांस हवलदार पवन शंकर हत्याकांड में अपडेट, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.सेना के लांस हवलदार पवन शंकर का 9 सितंबर को उनके पैतृक गांव कैलई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले पति का पार्थिव शरीर लेकर पत्नी रागिनी ससुराल पहुंची। जैसे ही उसका सामना घरवालों से हुआ, वो चीखते हुए कहती रही कि पति के हत्यारों को फांसी दो।

2.कैलई गांव के बाहर ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। बड़ी संख्या में गांववाले भी अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

3 अंबाला कैंट से गायब हुए पवन शंकर की लाश कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच रेल पटरी पर 7 सितंबर को मिली थी।

4.अंबाला में आर्मी की 40 AD यूनिट में तैनात पवन शंकर 6 सितंबर की शाम 7.50 बजे से लापता थे। पड़ाव थाना पुलिस ने लांस हवलदार की यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।

5. यह मामला इसलिए पेंचीदा हो गया है, क्योंकि जवान के गायब होने वाले दिन रात को 11.39 बजे उसकी पत्नी रागिनी के मोबाइल पर एक संदिग्ध वॉट्सऐप मैसेज आया था।

6. पवन शंकर की पत्नी को आए वॉट्सऐप मैसेज में लिखा था-मैंने आपके पति को खुद के पास भेज दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद...इंडिया आर्मी को जो करना है वा कर ले बचा लो अपने सैनिकों को।

7.पवन शंकर अंबाला कैंट की 40 AD यूनिट में पिछले 3 साल से पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहा था।

8. परिजनों के अनुसार, पवन 6 सितंबर की शाम मंदिर जाने का बोलकर घर से निकला था। फिर नहीं लौटा।

9. पवन पत्नी और दो बेटियों प्रनी (8) और आरोही(4) के साथ कानपुर के नौबस्तामें किराए से रहता था। पास ही अर्रा में उसकी ससुराल है। 6 महीने पहले वो परिवार को अंबाला लेकर गया था।

10.पवन शंकर की संदिग्ध हत्या की जांच के लिए पुलिस और मिलिट्री पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस भी सक्रिय है। अंबाला के SHO जीआरपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पवन के शरीर पर काफी चोटों के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें

अंबाला में रेल पटरियों पर मिली सैनिक की लाश, पत्नी को मिला WhatsApp मैसेज-आपके पति को खुदा के पास भेज दिया

क्या चोरी की स्क्रिप्ट है शाहरुख की JAWAN,विवादित डॉ. से जुड़ा कनेक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट