
Mukesh Ambani Maha Kumbh visit: धर्म, आस्था और संस्कृति के सबसे भव्य आयोजन महाकुंभ 2025 में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ संगम स्नान किया। खास बात यह रही कि अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां इस पावन अवसर पर संगम नगरी पहुंचीं। उनके साथ उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश अंबानी व श्लोका अंबानी, छोटे बेटे अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट, और पोते-पोतियां पृथ्वी व वेदा भी मौजूद थे।
संगम में पवित्र स्नान के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिती में विधिवत मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
त्रिवेणी स्नान के बाद अंबानी परिवार परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने सफाईकर्मियों, नाविकों और तीर्थयात्रियों को मिठाइयां वितरित कीं। इस दौरान अंबानी परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी नजर आए।
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस बार महाकुंभ में बड़े स्तर पर अन्न सेवा कर रही है। इस सेवा कार्य के लिए कंपनी ने परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट जैसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर काम किया है।
यह भी पढ़ें : Mukesh Ambani ने बेटों-बहू संग संगम में लगाई डुबकी-Watch Video
अंबानी परिवार ने महाकुंभ में नाव चलाने वालों (बोट चालकों) को उनकी और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी प्रदान किए। हर साल लाखों श्रद्धालु नावों के जरिए संगम स्नान करने जाते हैं, ऐसे में लाइफ जैकेट से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
महाकुंभ 2025 में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की भागीदारी ने इस भव्य आयोजन को और खास बना दिया है। यह सिर्फ आस्था और परंपरा का संगम नहीं, बल्कि सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक बन गया है।
यह भी पढ़ें : Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाम के बाद एक्शन में सीएम योगी! अधिकारीयों को दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।