एक ही फ्रेम में दिखी Ambani Family, जानें राम मंदिर के लिए कितना किया दान

Published : Jan 22, 2024, 08:03 PM ISTUpdated : Jan 22, 2024, 08:53 PM IST
Ambani Family in Ayodhya

सार

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अंबानी फैमिली (Ambani Family at Ayodhya) भी अयोध्या पहुंची। इस मौके पर अंबानी परिवार एक ही फ्रेम में नजर आया। मुकेश-नीता अंबानी के साथ उनके दोनों बेटे-बहू, बेटी और दामाद आनंद पीरामल भी दिखे। 

Ambani family in Ram lalla Pran Pratishtha Ayodhya: 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अंबानी फैमिली (Ambani Family at Ayodhya) भी अयोध्या पहुंची। इस दौरान मुकेश-नीता अंबानी समेत पूरा परिवार एक ही फ्रेम में नजर आया। मुकेश-नीता अंबानी के अलावा उनकी बेटी ईशा अंबानी, दामाद आनंद पीरामल, बेटे आकाश और अनंत अंबानी, बहू श्लोका और राधिका मर्चेंट मौजूद रहीं। अंबानी परिवार ने एक साथ रामलला के दर्शन किए।

मुकेश अंबानी ने राम मंदिर में दान किए इतने करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार ने राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये दान में दिए। मुकेश अंबानी ने कहा- मैं रामलला के दर्शन करने के साथ ही इस पल का साक्षी बनने पर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। वहीं, उनकी पत्नी नीता अंबानी ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक है। हम अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करते हैं।

राम मंदिर को लेकर क्या बोला अंबानी परिवार?
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने कहा- आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं, ईशा अंबानी ने कहा-आज रामलला आए हैं, ये दिन हमारे लिए सबसे ज्यादा पवित्र दिनों में से एक है। अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने कहा- प्रभु श्रीराम के दर्शन करके हम धन्य हो गए। अनंत के साथ उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं।

ये VVIP बने प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, सुभाष घई, अनिल कुंबले, चिरंजीवी, रामचरण तेजा, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, रजनीकांत, सचिन तेंडुलकर जैसे सेलेब्रिटी मौजूद रहे।

ये भी देखें : 

जानें किसके हाथों पानी पीकर PM मोदी ने तोड़ा व्रत, 11 दिनों से थे उपवास में 

‘राम’ पर मोदी की 15 दिल छू लेनी वाली बातें, सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खुशियों के मंडप में अचानक छाया सन्नाटा, फेरों से पहले दूल्हे ने रख दी ऐसी शर्त, टूटी शादी
न गोली, न जाल… भालू बनकर बिजनौर के किसानों ने निकाला बंदरों को भगाने का समाधान