हमारे राम आ गये कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक खूबसूरत वीडियो सॉन्ग शेयर किया है। और लोगों से रामज्योति जलाने का आग्रह किया है। देखें वीडियो
RamJyoti: अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गये। कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स एक खूबसूरत वीडियो सॉन्ग शेयर किया है। और लोगों से रामज्योति जलाने का आग्रह किया है। देखें वीडियो
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूर्ण
द्वार सजाओ, ज्योत जलाओ, द्वार सजाओ, पलक बिछाओ घर-घर में अब ज्योत जलाओ... गाना मन मोहने वाला है। जिसमें राम मंदिर के साथ, केवट, शबरी का वर्णन है। इससे पहले आज 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूर्ण हुआ। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न करने के बाद अपने 11 दिनों के उपवास का भी समापन किया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी की छतरी पकड़े हुए मंदिर के गर्भगृह में गए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रतिष्ठा समारोह के लिए 'संकल्प' लिया। क्रीम कलर की धोती और पटका के साथ सुनहरा कुर्ता पहने हुए दिखे। राम लला की मूर्ति की "प्राण प्रतिष्ठा" दोपहर 12.20 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे के आसपास संपन्न हुई।
प्रभु राम से मांगी क्षमा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रभु श्री राम से क्षमा याचना करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रही होगी कि हम इतने सदियों तक यह काम कर नहीं पाये। लेकिन आज यह कार्य पूर्ण हुआ। मुझे विश्वास है कि श्रीराम हमें जरूर क्षमा करेंगे।