अयोध्या: योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति, देखें वीडियो

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

 

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद मंदिर परिसर में लगे मंच से पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह भेंट दी। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।

 

Latest Videos

 

चांदी से बनी है राम मंदिर की प्रतिकृति
योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। राम मंदिर की प्रतिकृति को चांदी से बनाया गया है। नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत को प्रतीक चिह्न के रूप में मंदिर की प्रतिकृति भेंट की गई। चांदी से बने होने के चलते प्रतिकृति का वजन अधिक है। 

मंच से घोषणा किए जाने के बाद सीएम अपनी कुर्सी से उठे और इसी दौरान एक अधिकारी प्रतिकृति लेकर आए। सीएम ने इसे पीएम मोदी को दिया। इस दौरान मोहन भागवत ने एसपीजी के कमांडो को इशारा किया कि वह आकर प्रतिकृति ले जाए। वजन अधिक होने के चलते कमांडो ने भी संभलकर प्रतिकृति उठाया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने दूसरी प्रतिकृति मोहन भागवत को भेंट की।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने प्रभु श्रीराम से मांगी क्षमा, पढ़ें पूरा भाषण

गौरतलब है कि सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ। इसके पूरा होने पर रामलला विराज गए। इस कार्यक्रम के लिए देशभर के करीब 8000 गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन कई हस्तियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर सीएम योगी भावुक, बोले- मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh