अयोध्या: योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति, देखें वीडियो

Published : Jan 22, 2024, 06:14 PM ISTUpdated : Jan 22, 2024, 06:33 PM IST
Ram temple replica

सार

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। 

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद मंदिर परिसर में लगे मंच से पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह भेंट दी। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।

 

 

चांदी से बनी है राम मंदिर की प्रतिकृति
योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। राम मंदिर की प्रतिकृति को चांदी से बनाया गया है। नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत को प्रतीक चिह्न के रूप में मंदिर की प्रतिकृति भेंट की गई। चांदी से बने होने के चलते प्रतिकृति का वजन अधिक है। 

मंच से घोषणा किए जाने के बाद सीएम अपनी कुर्सी से उठे और इसी दौरान एक अधिकारी प्रतिकृति लेकर आए। सीएम ने इसे पीएम मोदी को दिया। इस दौरान मोहन भागवत ने एसपीजी के कमांडो को इशारा किया कि वह आकर प्रतिकृति ले जाए। वजन अधिक होने के चलते कमांडो ने भी संभलकर प्रतिकृति उठाया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने दूसरी प्रतिकृति मोहन भागवत को भेंट की।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने प्रभु श्रीराम से मांगी क्षमा, पढ़ें पूरा भाषण

गौरतलब है कि सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ। इसके पूरा होने पर रामलला विराज गए। इस कार्यक्रम के लिए देशभर के करीब 8000 गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन कई हस्तियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर सीएम योगी भावुक, बोले- मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ